April 24, 2025 4:18 pm
ब्रेकिंग
‘बार्डर खोलो.., पूरे देश का मुसलमान लड़ने और शहादत देने के लिए तैयार..’ पहलगाम आतंकी हमले पर मुस्लिम... 'सीएम केयर' के अंतर्गत सभी एमपी के सभी मेडिकल कॉलेजों में प्रारंभ होंगे कार्डियोलॉजी और कैंसर रोग वि... भोपाल के भेल कारखाने में कचरे में लगी आग, कई किमी दूर से दिख रहा धुआं... ऑयल टंकियों में धमाके की सू... एमपी हाईकोर्ट ने गूगल, एपल, माइक्रोसाफ्ट और शाओमी को भेजा नोटिस, डाटा चुराने का लगा है आरोप माता-पिता मुझे सोशल मीडिया नहीं चलाने देते… कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंची बच्ची एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025 मई में हो सकता है घोषित, जानें लेटेस्ट अपडेट पिपरिया में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू मारकर उतार दिया मौत के घाट, आरोपी फरार शहडोल में किराना दुकानों पर चोरों ने लगाई सेंध, कोल्ड ड्रिंक पीते हुए बाहर निकले शराब के नशे में पिता आये दिन परिवार जनों को करता था प्रताड़ित, नाबालिक बिटिया ने उठाया टांगी और कर दी... बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देष्य से थाना कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम पोंगरो एवं बटईकेला में...
मध्यप्रदेश

पिता की हत्या, बेटी के पैर में भी आतंकियों ने मारी गोली, इंदौर के LIC अफसर की कहानी

इंदौर के सुनील कुमार की जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मौत हो गई. वे अपनी पत्नी और बेटी के साथ छुट्टियां मनाने कश्मीर गए थे. आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई और उनकी बेटी घायल हो गई. सुनील एलआईसी में कार्यरत थे. इस घटना से उनके परिवार और परिजनों में गहरा शोक है. घायल बेटी का इलाज पहलगाम के अस्पताल में चल रहा है.

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में इंदौर के सुनील कुमार की भी मौत हुई है. वह अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने गए थे. उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी साथ थीं. सुनील एलआईसी कंपनी में जॉब करते थे. आतंकियों ने उन्हें उनके परिजनों के सामने ही गोली मार दी. इस हमले में उनकी बेटी भी घायल हुई हैं. उनका इलाज पहलगाम के एक अस्पताल में चल रहा है. इस दर्दनाक खबर से सुनील के परिजनों और रिश्तेदारों में गम का माहौल है. घटना के बाद से उनके घर पर ताला लगा हुआ है.

अलीराजपुर स्थित एलआईसी की शाखा में पदस्थ सुनील अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए पहलगाम गए हुए थे. मंगलवार को जब आतंकी हमला हुआ तो सुनील और उनके परिजन भी घटना स्थल पर मौजूद थे. आतंकियों ने सुनील को गोली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सुनील मूल रूप से अलीराजपुर के जोबट के रहने वाले थे. पिछले काफी सालों से वह इंदौर के वीणा नगर इलाके में रह रहे थे.

हमले में सुनील की मौत, बेटी के पैर में लगी गोली

सुनील अपनी पत्नी जेनिफर और बेटी आकांक्षा के साथ कश्मीर के पहलगाम घूमने गए थे. उनकी पत्नी जेनिफर खातीपुरा के एक सरकारी स्कूल में टीचर हैं. वहीं, बेटी आकांक्षा सूरत में बैंक ऑफ बड़ौदा में जॉब करती हैं. जब वह पहलगाम में घूम रहे थे, तभी आतंकी हमला हो गया. इस हमले में सुनील की मौत हो गई और बेटी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गई. एक वायरल वीडियो में जो घायल लड़की मदद के लिए चिल्लाती दिख रही है, वह आकांक्षा बताई जा रही हैं.

पड़ोसी बोले- अच्छा था सुनील का व्यवहार

इस घटना की खबर सुनील के रिश्तेदारों और पड़ोसियों को मिली तो वह सदमे में आ गए. उनके पड़ोसियों का कहना है कि सुनील का स्वभाव काफी अच्छा था और वह सभी से घुलमिल जाते थे. उन्होंने बताया कि अभी 2 दिन पहले ही सुनील अपने परिजनों के साथ छुट्टी मनाने के लिए कश्मीर गए हुए थे. पड़ोसियों का कहना है कि जो युवती वीडियो में चिल्लाते हुए हुए नजर आ रही है वह वीडियो सुनील की बेटी आकांक्षा की ही है, जो फिलहाल अभी घायल है. उसका इलाज पहलगाम के ही एक अस्पताल में जारी है. घटना के बाद से पड़ोसियों की सुनील के परिवार से किसी तरह की कोई बातचीत नहीं हुई है.

Related Articles

Back to top button