August 3, 2025 11:11 am
ब्रेकिंग
पुरी: क्या लड़की को बदमाशों ने नहीं जलाया? पीड़िता की मां के दावे से अलग है पुलिस की शुरुआती जांच अमेरिका के फैसले से चिंतित आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू, बताया टैरिफ से क्या होगा नुकसान, ऐसे न... इंडियो की फ्लाइट में थप्पड़ खाने वाला शख्स हो गया था ‘गायब’, फिर मिला असम के एक रेलवे स्टेशन पर दिल्ली में 5 दिन बारिश से राहत नहीं, UP-बिहार समेत 15 राज्यों में अलर्ट, पहाड़ों का क्या है हाल? जिंदगी की जंग हार गई पुरी की बेटी, दिल्ली AIIMS में तोड़ा दम; बदमाशों ने किडनैप कर जलाया था 98 मौतें, 1500 से ज्यादा घर जमींदोज, 387 सड़कें ब्लॉक…हिमाचल में मौसम का कहर; उत्तराखंड में भी तबाही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता रायपुर में हुए सम्मानित विश्व स्तनपान सप्ताह 2025के संबंध में चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी ने किया कार्यशाला रायपुर-बिलासपुर में खुलेंगे मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश को मिले 3 विशेषज्ञ डॉक्टर 20वीं किस्त में कटे बिलासपुर के तीन हजार किसानों के नाम, पति-पत्नी ले रहे थे दोहरा लाभ
देश

दिल्ली से राजस्थान तक चलेगी लू, बिहार-झारखंड में होगी बारिश, जानें-देशभर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

देश भर में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मैदानी इलाकों में जहां लोग भीषण गर्मी और लू चलने परेशान हैं, तो वहीं देश के पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग ने आज के लिए भी मौसम का पूर्वानूमान जारी किया है, तो चलिए जानते हैं कि आज देश भर में मौसम का मिजाज कैसा रहेगा.

देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. साथ ही लू भी चल रही है. वहीं पहाड़ी इलाकों में बरसात और बर्फबारी हो रही है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने आज के लिए भी मौसम का पूर्वानूमान जारी किया है, तो चलिए जानते हैं कि आज देश भर में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम आज गर्म रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, देश की राजधानी में अधिकतम तापमान 39-41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. राज्य में तेज धूप रहेगी और गर्म हवाए चलेंगी. इसके कारण दोपहर में लू चल सकती है. आसमान में आंशिक रूप से बादल देखने को मिल सकते हैं.

यूपी-एमपी में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज मौसम में उतार-चढ़ाव दिख सकता है. पूर्वी यूपी के शाहजहांपुर, बरेली, बस्ती और मुरादाबाद जैसे जिलों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. साथ ही हल्की बूंदाबांदी या बरसात हो सकती है. वहीं पश्चिमी उत्तर यूपी में धूल भरी आंधी चल सकती है. राज्य का अधिकतम तापमान 38-41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22-25 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. मध्य प्रदेश में आज से आने वाले दिनों के लिए लू का अलर्ट जारी किया गया है. अप्रैल के तीसरे हफ्ते में प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने वाला है.

बिहार-झारखंड में कैसा रहेगा मौसम

बिहार के पटना, गया, भागलपुर और अन्य जिलों के लिए हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है. 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. गरज-चमक और आकाशीय बिजली भी देखने को मिल सकती है. वहीं झारखंड के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. रांची, जमशेदपुर और अन्य क्षेत्रों में आंधी-तूफान आ सकता है. हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

राजस्थान में लू का अलर्ट

राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप अभी जारी रह सकता है. कई जिलों में लू चल सकती है. बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, बूंदी, कोटा, बारां और चित्तौड़गढ़ में मौसम विभाग ने लू का यलो अलर्ट जारी किया है. राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री अधिक रह सकता है. आज राज्य का अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री के बीच रह सकता है.

पहाड़ों पर कैसा रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों जैसे लाहौल-स्पीति, कुल्लू और शिमला में आज हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. राज्य के निचले इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं उत्तराखंड में आने वाले दिनों में अब मौसम शुष्क ही रहेगा. मौसम विभाग के मुताबित जम्मु-कश्मीर में अभी 26 अप्रैल तक बारिश का दौर जारी रह सकता है.

Related Articles

Back to top button