April 24, 2025 4:14 pm
ब्रेकिंग
भोपाल के भेल कारखाने में कचरे में लगी आग, कई किमी दूर से दिख रहा धुआं... ऑयल टंकियों में धमाके की सू... एमपी हाईकोर्ट ने गूगल, एपल, माइक्रोसाफ्ट और शाओमी को भेजा नोटिस, डाटा चुराने का लगा है आरोप माता-पिता मुझे सोशल मीडिया नहीं चलाने देते… कलेक्टर के पास शिकायत लेकर पहुंची बच्ची एमपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट 2025 मई में हो सकता है घोषित, जानें लेटेस्ट अपडेट पिपरिया में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू मारकर उतार दिया मौत के घाट, आरोपी फरार शहडोल में किराना दुकानों पर चोरों ने लगाई सेंध, कोल्ड ड्रिंक पीते हुए बाहर निकले शराब के नशे में पिता आये दिन परिवार जनों को करता था प्रताड़ित, नाबालिक बिटिया ने उठाया टांगी और कर दी... बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देष्य से थाना कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम पोंगरो एवं बटईकेला में... देशभक्ति के नारों के साथ पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए व्यवसायी की अंतिम विदाई, CM साय ने दी श्रद्धा... इंदौर में सूदखोरों से परेशान पुलिसकर्मी ने खाया जहर, हुई मौत
उत्तरप्रदेश

सास-दामाद के बाद अब मामा-भांजी… शादी के 23 दिन बाद भाग गई दुल्हन, फिर दूल्हे को भेजा वार्निंग मैसेज

यूपी के अमरोहा में शादी के 23 दिन बाद एक विवाहिता अपने रिश्ते के मामा संग फरार हो गई. पति का आरोप है कि विवाहिता ने उसे मेरठ में ड्रम कांड का हवाला देते हुए उसी तरह टुकड़ों में काटकर अटैची में भरने की धमकी भी दी है.

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक दुल्हन शादी के 23 दिन बाद दूल्हे को छोड़ कर अपने ही मामा के साथ भाग गई. फिर पति को धमकी भरा मैसेज भेजा. पति का आरोप है कि दुल्हनिया ने उसे धमकी दी है कि वो उसकी हत्या कर लाश टुकड़ों में काट देगी. फिर अटैची में भरकर ठिकाने लगा देगी.

पति का आरोप है कि दुल्हन ससुराल से 25 हजार कैश और डेढ़ लाख रुपये के गहने लेकर फरार हुई है. उसने धमकी दी थी- मेरठ का ड्रम कांड याद है ना? मेरा पीछा किया या किसी से शिकायत की तो तुम्हारा मर्डर कर लाश के टुकड़े कर दूंगी. फिर अटैची में डाल दूंगी. किसी को पता भी नहीं लगेगा. हालांकि पुलिस ने अभी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.

क्या है ये पूरा मामला?

ज्योतिबा फुले नगर के एक मुहल्ला निवासी युवती की शादी बछरायूं थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 मार्च को हुई थी. आठ अप्रैल को नवदंपति अपने स्वजन के साथ गजरौला में मां ललिता देवी पर लगने वाले मेले में दर्शन करने के लिए आए थे. इसी मेले से विवाहिता परिजनों को गच्चा देकर गायब हो गई. काफी तलाश किया मगर, कुछ पता नहीं लगा. बाद में पता चला कि विवाहिता के मायके में रहने वाला उसका रिश्ते का मामा भी गायब है. दोनों के फोन भी बंद हैं.

शादी के 23 दिन बाद भागी

पीड़ित पति ने थाने में तहरीर दी. पति का आरोप है कि अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. मंगलवार को पीड़ित मीडिया के सामने आया. उसने बताया कि उसकी पत्नी शादी के 23 दिन बाद ही मां ललिता देवी मंदिर से गायब हुई और वह अपने मामा के साथ चली गई है. आरोप लगाया है कि विवाहिता ने उसे मेरठ में ड्रम कांड का हवाला देते हुए उसी तरह टुकड़ों में काटकर अटैची में भरने की धमकी भी दी थी. वह 25 हजार की नकदी और डेढ़ लाख के जेवर भी अपने साथ ले गई है.

प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, लेकिन विवाहिता और दूसरा व्यक्ति दोनों बालिग हैं. फिर भी मामले की जांच जारी है.

अलीगढ़ के सास-दामाद

इससे पहले अलीगढ़ में एक दूल्हा अपनी ही होने वाली सास के साथ भाग गया था. दोनों 10 दिन तक फरार रहे. फिर उन्होंने खुद ही सरेंडर कर दिया था. हालांकि, बाद में पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था.

Related Articles

Back to top button