April 24, 2025 3:59 pm
ब्रेकिंग
शहडोल सोशल मीडिया के ज़रिए शुरू हुई एक प्रेम कहानी का अंत दिल दहला देने वाला साबित हुआ, शहडोल जिले क... लिव - इन पार्टनर का गला घोंटकर मौत के घाट उतारने वाली महिला गिरफ्तार, हत्या के बाद शव के पास बैठी रह... मैं तो क्रिश्चियन हूं...सुनते ही आतंकवादियों ने सीने में मार दी गोली, पहलगाम हमले में मारे गए पति के... कथावाचक प्रदीप मिश्रा बोले- हिंदुओं के घर में शास्त्र हो न हो शस्त्र जरूर होना चाहिए, विपक्ष के 200 ... शराब के नशे में पिता आये दिन परिवार जनों को करता था प्रताड़ित, नाबालिक बिटिया ने उठाया टांगी और कर दी... शराब से भरा ट्रक पलटा, लगी आग ,ड्राइवर जिंदा जला.. पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ MP में सड़कों पर उतरे लोग, बड़वानी में हिंदू संगठनों ने निकाला जुलूस आम खाने को लेकर हुआ विवाद, बेटे ने की पिता की हत्या बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देष्य से थाना कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम पोंगरो एवं बटईकेला में... रात दो बजे पत्नी के कमरे से आई गैर मर्द की आवाज, पति ने बाहर से लगाई कुंडी… फिर सुनाया ये फैसला
उत्तरप्रदेश

‘साहब आधी रात दरवाजा तोड़कर मेरी भैंस चुरा ले गए चोर…’ शिकायत के बाद पुलिस खंगाल रही CCTV

उत्तर प्रदेश के इटावा में अज्ञात पशु चोर गैंग एक घर का दरवाजा तोड़कर लाखों रुपए के मूल्य की दो दुधारू भैंस चोरी करके ले गया. चोरी की पूरी वारदात पास के पार्क में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. इस मामले में पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनको पकड़ लिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश के इटावा से भैंस चोरी होने का मामला सामने आया है. इटावा शहर के सबसे पौष इलाके के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में मंगलवार देर रात करीब पौने 12 बजे दो भैंस चोरी हो गई. अज्ञात पशु चोर गैंग ने एक घर का दरवाजा तोड़ा. फिर डेरी संचालक के यहां बंधी कई भैंसों में से लाखों रुपए के मूल्य की दो दुधारू भैंस चोरी करके ले गए.

घर के दरवाजे की टूटने की आवाज से डेरी संचालक उठा तो, लेकिन वो जब तक कुछ समझ पाता तब तक चोर भैंसोंवाहन में लादकर फरार हो गए. चोरी की पूरी वारदात पास के पार्क में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें चोरों का गैंग साफ-साफ भैंसों को वाहन में लादता देखा जा सकता है. पीड़ित नीरज उर्फ नीरेश ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार

उन्होंने पुलिस को बताया कि रात में करीब दर्जन भर अज्ञात चोरों ने उनके घर का दरवाजा तोड़ा और फिर भैंसों को खोलकर वाहन में लाद ले गए. उन्होंने बताया कि जब तक चोरों को पकड़ने की कोशिश की तब तक वह लोग फरार हो गए. वो डेरी का संचालन करते हैं और उसी से अपनी गुजर बसर करते हैं. उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी वीडियो और प्रर्थना पत्र देकर भैंस ढूंढने की गुहार लगाई है.

पुलिस बोली- आरोपियों को जल्द पकडे़ेंगे

फिलहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लियाा है और मामले की जांच भी शुरू कर दी है.पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनको पकड़ लिया जाएगा. फिर उन पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इस इलाके में पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे क्षेत्रीय लोगों में भय और रोष का माहौल है.

Related Articles

Back to top button