April 24, 2025 9:13 pm
ब्रेकिंग
लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए... बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला पति - पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या स्थाई शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न, शिक्षा, पेयजल सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा...दैनिक समाचा... पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?
छत्तीसगढ़

सरकार पीड़ित परिवार के साथ… CM विष्णु देव साय ने पहलगाम आतंकी हमले में रायपुर के दिनेश मिरानिया की मौत पर जताया शोक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया की भी मौत हो गई. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ है. पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कम से कम 30 नागरिकों की मौत की आशंका है. इनमें ज्यादातर पर्यटक थे. यह हमला बैसरन नामक घास के मैदान में हुआ. यहां आज सुबह पर्यटकों का एक समूह घूमने गया था. बैसरन में ये पर्यटक कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और गुजरात सहित कई राज्यों से आए थे.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया के दुःखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह नृशंस और अमानवीय कृत्य अत्यंत निंदनीय है. आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है और इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. स्थानीय प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री साय ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.

इस आतंरी हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की और उचित कदम उठाने को कहा. पीएम मोदी के निर्देश पर हालात का जायजा लेने गृहमंत्री अमित शाह कश्मीर पहुंचे.

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मृतकों की संख्या का अभी भी पता लगाया जा रहा है. उन्होंने इस आतंकवादी हमले को हाल के सालों में नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं अधिक बड़ा बताया है.

Related Articles

Back to top button