April 24, 2025 3:32 pm
ब्रेकिंग
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ‘अबीर गुलाल’ भारत में नहीं होगी रिलीज, केंद्र सरकार ने लगाई रोक मुंबई इंडियंस के पक्ष में दे रहा फैसले? ईशान किशन विवाद के बाद इस अंपायर पर लगे गंभीर आरोप OYO के खिलाफ कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, होटलों में फर्जी बुकिंग का था आरोप Google Map नहीं, पहलगाम पहुंचने के लिए आतंकियों ने क्यों किया इस ऐप का इस्तेमाल? पहलगाम से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा नहीं होगी कैंसिल, सरकार ने सिक्योरिटी के लिए बनाया ये नया प्ल... पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत की तैयारी से डरा पाकिस्तान, करने वाला है मिसाइल टेस्ट रात में आम क्यों नहीं खाना चाहिए? एक्सपर्ट ने बताया हो सकते हैं ये नुकसान लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के नाम से वायरल हो रहा वीडियो फर्जी, कपल ने कहा- ‘हम अभी जिंदा हैं’ पहलगाम आतंकी हमला: मान ली होती बहन की ये बात तो… आतंकियों की गोली से बच जाते आदिल, पर्टयक को बचाने म... डर के बीच पाकिस्तान ने लोड किए हथियार, भारत के एक्शन के बाद रात में क्या-क्या किया?
मध्यप्रदेश

जिम में वर्कआउट करते समय अचानक गिर गया कारोबारी, हुई मौत

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में जिम में जाकर वर्कआउट कर रहे एक कारोबारी को अचानक हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार की है घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मृतक का नाम यतीश है यतीश कारोबारी था और रोज जिम वर्कआउट करने के लिए जाता था।

जिम से यतीश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें की एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यतीश डंबल लेकर एक्सरसाइज करने के लिए जा रहा है। यतीश डंबल नीचे रख देता है और थोड़ा आगे की तरफ बढ़ता है अचानक यतीश नीचे गिर जाता है।

जिम में मौजूद लोग यतीश की तरफ दौड़ते हैं और उसे अस्पताल लेकर जाते हैं अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने यतीश को मृत घोषित कर दिया डॉक्टर के अनुसार यतीश की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। बताया जा रहा है कि यतीश सिंघाई गोरखपुर थाना क्षेत्र में रहता था और गोल्ड जिम में कई महीनो से जा रहा था यतीश को सीने में दर्द हो रहा था उसके बाद भी यतीश एक्सरसाइज कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button