July 8, 2025 6:39 pm
ब्रेकिंग
चाकू के साथ गिरफ्तार हुआ शख्स, मेडिकल कराने पहुंची पुलिस… फिर चकमा देकर हुआ फरार बागेश्वर धाम के पास दीवार ढही: एक महिला की मौत, 11 घायल; अस्पताल पर उठे सवाल मां ने ढाई महीने के बच्चे को गला दबाकर मारा, कहा- बीमारी से हुई मौत, सजा दिलाने के लिए पिता ने 2 साल... मराठी VS हिंदी की बहस गरमाई… मराठी टीचर्स सैलरी के लिए कर रहे प्रोटेस्ट, दूसरी तरफ MNS कार्यकर्ताओं ... दिल्ली: मजनू का टीला में डबल मर्डर, युवती और 6 महीने की मासूम को चाकू से गोदकर मार डाला अहमदाबाद विमान हादसे में जांच तेज, AAIB ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट, जानें अब तक क्या सच आया सामने डीजीसीए की लापरवाही, एयरपोर्ट मोनोपॉली और किराया… सिविल एविएशन पर पीएसी की बैठक में इन मुद्दों पर वि... महाराष्ट्र: भिवंडी में MNS कार्यकर्ता ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने बचाई जान ADM साहब हो गए सस्पेंड, ट्रांसफर के बाद भी नहीं छोड़ा पद; CM योगी के आदेश पर एक्शन हापुड़ में मंत्री गुलाबो देवी के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं, गंभीर रूप से घायल
मध्यप्रदेश

मुरैना: दूसरी जाति के युवक को दे बैठी दिल… दादा ने इज्जत की खातिर मार दी गोली

मध्य प्रदेश के मुरैना में ऑनर किलिंग की घटना हुई है. इस घटना के बारे में जिसने भी सुना उसका दिल दहल गया. यहां एक दादा ने समाज में अपनी इज्जत और नाक की खातिर अपनी पोती को ही मौत के घाट उतार दिया. दादा ने पोती को गोली मार दी क्योंकि वो एक युवक से प्रेम करती थी. युवक दूसरी जाति का था, इसलिए दादा ने अपनी पोती की जान ले ली.

इतना ही नहीं युवती की मौत के बाद आरोपी ने झूठी कहानी रची. उसने पुलिस को बताया कि ये हत्या जमीन विवाद में उसके विरोधी ने की. इसके बाद जब पुलिस ने इस मामले की जांच की तो पूरी सच्चाई खुल गई. ये पूरी घटना मुरैना के बागचीनी थाना इलाके के बदरपुरा गांव की बताई जा रही है. मृतक युवती की पहचान मलिश्का के रूप में हुई है.

तीन गोलियां मारीं

बताया जा रहा है कि दादा ने सिर और गले के बिल्कुल पास से तीन गोलियां मारीं. इसके बाद पुलिस के सामने झूठी कहानी गढ़ दी, लेकिन पुलिस को शक हुआ. इसके बाद सख्ती से पूछताछ की गई तो ऑनर किलिंग की बात पता चला. आरोपी दादा का नाम सिरनाम है. उसने इस हत्या को अंजाम देने के बाद लगातार पुलिस को गुमराह किया.

सुनाई ये झूठी कहानी

आरोपी दादा ने पुलिस को बताया कि उसका उसके गांव के ही एक व्यक्ति के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. दादा ने कहा कि उसने आठ साल पहले व्यक्ति से छह बीघे खेत छह लाख में खरीदा था, लेकिन जिससे उसने खेत खरीदेाा उसने खेत की रजिस्ट्री अब तक उसके नाम नहीं की. इसी विवाद के चलते उसके बेटे ने बदला लेने के लिए उसकी पोती की हत्या की.

आरोपी दादा समेत अन्य लोग हिरासत में

मृतक युवती के पिता को पता था कि बेटी को दादा ने ही मारा है. वो थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते समय लगातार अपने बयान बदल रहा था, तभी पुलिस को शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने मृतक युवती के पिता से सख्ती से पूछताछ की, तब उसने सारा सच बता दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी दादा समेत अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया और उसने पूछताछ जारी है.

गांव में बदमानी नहीं हुई सहन

बताया जा रहा है कि मृतक युवती मलिश्का का गांव के एक अन्य जाति के लड़के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. परिवार को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने उसे समझाया, लेकिन मलिश्का नहीं मानी. इसके बाद दादा सिरनाम सिंह समाज और गांव में बदमानी सहन न कर सका. फिर उसने मन बना लिया कि वो अपनी पोती को मार देगा.

इसके बाद आरोपी मलिश्का को गांव के बाहर मुख्य रोड पर बने यात्री प्रतीक्षालय के पास ले गया. फिर उसको सिर और गले के बिल्कुल पास से तीन गोली मार दी. जानकारी के अनुसार, मृतका पहले अपने चाचा के लड़के के साथ भी रिलेलशनसिप में थी. परिवार को इस रिश्ते से कोई समस्या नहीं थी, क्योंकि जाति सेम थी.

Related Articles

Back to top button