July 7, 2025 7:44 am
ब्रेकिंग
बहन को डांटने से रोका, तो बेटे ने 70 साल के बुजुर्ग की कर दी पिटाई, इलाज के दौरान मौत, अब 5 साल की स... वाराणसी में पकड़ा गया संजू त्रिपाठी हत्याकांड का फरार आरोपी, पुलिस ने रखा 5000 हजार का इनाम रावतपुरा सरकार का एक और नया कारनामा आया सामने, गड़बड़ी कर छात्रों से वसूली तीन गुना फीस झारखंड पुलिस ने किया बड़े गिरोह का पर्दाफाश, छत्तीसगढ़ के तीन लोगों से बरामद किए 1.30 लाख के जाली नो... बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात.. दुर्ग से पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देख... तीन युवकों ने पड़ोसी से की मारपीट, जमकर मचाया हुड़दंग, CCTV में कैद हुई वारदात कल से मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर, भाजपा अध्यक्ष नड्डा करेंगे उद्घाटन तो अमित शाह समापन, कां... फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं पर कसा शिकंजा, दो हफ्ते में संपत्ति कुर्क करने की बड़ी तैयारी आफत की बारिश ने मचाया तांडव, शहर की निचली बस्तियों बने बाढ़ जैसे हालात, जीवन अस्त व्यस्त मदद के नाम पर मांगता था ट्रैक्टर, फिर हो जाता था गायब, शातिर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली/NCR

दिल्ली पुलिस खरीदेगी 32 AI ड्रोन्स, रात में भी अपराधियों पर रखेंगे नजर; जानें इसकी और खासियत

दिल्ली पुलिस अपने 15 जिलों के साथ-साथ यातायात और अन्य यूनिटों के लिए 32 एआई निगरानी ड्रोन खरीदने जा रही है. वर्तमान में, दिल्ली पुलिस संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी या बड़ी सभाओं और जुलूसों की हवाई निगरानी के लिए निजी विक्रेताओं से ड्रोन किराए पर लेती है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम फिलहाल निजी विक्रेताओं से ड्रोन किराए पर लेते हैं.

अधिकारी ने बताया कि ‘बर्ड्स आई व्यू’ तकनीक को बढ़ावा देने के लिए, जो निश्चित रूप से हमें कई तरह से मदद करती है, हमने ड्रोन खरीदने का फैसला किया है. ड्रोन खरीद चरणबद्ध तरीके से की जाएगी. अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में 32 ड्रोन खरीदे जा रहे हैं, जिनमें से प्रत्येक की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये है. बाद में जरूरत के हिसाब से और ड्रोन खरीदे जाएंगे. ये ड्रोन 15 पुलिस जिलों, ट्रैफिक और पुलिस बल की दूसरी यूनिटों में वितरित किए जाएंगे.

ड्रोन खरीदने के प्राइवेट कंपनीज के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन ड्रोन्स पर कैमरे लगे होंगे और इनका उपयोग विशेष रूप से निगरानी के लिए किया जाएगा. इन ड्रोनों में उच्च गुणवत्ता वाली हवाई फुटेज कैप्चर करने की क्षमता होगी. इनमें जूम क्षमताएं होंगी. ये ड्रोन्स चलती वस्तुओं को ट्रैक करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस होंगे. ये नाइट विजन कैमरों से भी लैस होंगे.

कंपनी देगी पुलिस कर्मियों को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण

इतना ही नहीं जिस कंपनी ने ड्रोन खरीदे जाएंगे वहीं पुलिस कर्मियों को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण देगी.दिल्ली पुलिस ने पहली बार साल 2014 में त्रिलोकपुरी दंगों के दौरान ड्रोन का इस्तेमाल किया था. दिल्ली पुलिस द्वारा साल 2020-21 के किसान आंदोलन के दौरान राजधानी की सीमाओं पर स्थिति पर नजर रखने के लिए भी ड्रोन का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया था. इसके अलावा, कोरोना महामारी के दौरान शहर भर में प्रतिबंधों को लागू करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था.

दिल्ली पुलिस ने साल 2020 में राज्य में हुए दंगों के दौरान हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भी ड्रोन का इस्तेमाल किया था. बता दें कि इन दिनों ड्रोन पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था का हिस्सा बन गए हैं.

Related Articles

Back to top button