August 3, 2025 10:47 pm
ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़: कांवड़ यात्रा में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, भगवान शिव का किया रुद्राभिषेक, प्रदेश की ख... बाढ़ से हाहाकार! UP में 12 की मौत, बिहार में कई गांवों से टूटा संपर्क, हिमाचल में 300 सड़कें बंद शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया
लाइफ स्टाइल

हार्ट फेल होने से पहले शरीर कौन से संकेत देता है? जानिए शुरुआती 7 लक्षण

हार्ट फेल अचानक नहीं होता, यह धीरे-धीरे बढ़ने वाली स्थिति है जो आपकी जीवनशैली, बीमारियों और मेडिकल हिस्ट्री पर निर्भर करती है. अगर आप हाई BP, डायबिटीज़, मोटापा या फैमिली हिस्ट्री जैसे रिस्क फैक्टर्स से ग्रस्त हैं, तो समय रहते अपनी जांच कराएं और डॉक्टर की सलाह के अनुसार लाइफस्टाइल में बदलाव करें.

हार्ट फेल होना एक गंभीर स्थिति होती है जिसमें दिल शरीर की ज़रूरत के अनुसार पर्याप्त खून नहीं पंप कर पाता. यह समस्या धीरे-धीरे भी बढ़ सकती है और अचानक भी आ सकती है. दुर्भाग्य से बहुत से लोग इसके शुरुआती लक्षणों को मामूली समझकर नजरअंदाज कर देते हैं. जबकि शरीर पहले ही कई संकेत देने लगता है, जिन्हें समय रहते पहचान लेना बहुत जरूरी है.

हार्ट फेल होने से पहले कौन से लक्षण जरूर दिखते हैं?

अपोलो अस्पताल में कार्डियोलॉजी विभाग में डॉ वरुण बंसल ने हार्ट फेल होने से पहले दिखने वाले कुछ लक्षणों के बारे में बताया है.

1 सांस फूलना- चलने, सीढ़ी चढ़ने या लेटने पर भी सांस लेने में परेशानी होती है.

2 लगातार थकावट और कमजोरी- हार्ट फेल होने पर शरीर के अंगों तक ऑक्सीजन और पोषक तत्व नहीं पहुंच पाते, जिससे मांसपेशियों में ऊर्जा की कमी हो जाती है.

3 पैरों, टखनों और पेट में सूजन- जब दिल ठीक से खून पंप नहीं कर पाता, तो शरीर में तरल पदार्थ जमा होने लगता है,

4 तेज़ या अनियमित दिल की धड़कन- कई बार मरीज को सीने में जोर-जोर से धड़कन महसूस होती है.

5 भूख न लगना और उल्टी जैसा महसूस होना- पाचन तंत्र में खराबी होने लगती है जिसमें तो पेट भारी लगने लगता है और भूख कम हो जाती है.

6 चक्कर आना, भूलने की समस्या – यह लक्षण बुजुर्गों में अधिक देखा जाता है.

7 सीने में दर्द या दबाव- जब हार्ट फेल्योर के साथ-साथ हार्ट अटैक की स्थिति भी बन रही हो. ऐसे में तुरंत मेडिकल सहायता लेना जरूरी होता है.

समय पर डॉक्टर से सलाह लें

डॉ बंसल कहते हैं किहार्ट फेल होने के लक्षण शुरुआत में हल्के हो सकते हैं, लेकिन समय के साथ ये गंभीर होते जाते हैं. अगर इन सात लक्षणों में से कोई भी लगातार महसूस हो रहा है तो इसे नजरअंदाज न करें. तुरंत किसी कार्डियोलॉजिस्ट से संपर्क करें और जरूरी जांच करवाएं. समय रहते पहचान और इलाज से हार्ट फेल्योर को कंट्रोल किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button