April 24, 2025 4:35 pm
ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर किया ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्र’ ... शादी के 5 महीने बाद फौजी पति से तंग आई पत्नी ने उठाया कदम, रो रहा परिवार पंजाब के Spa Center में पुलिस की Raid, 5 लड़कियां... मचा हड़कंप भीषण गर्मी से हाल-बेहाल, 27 तारीख तक जारी हुई चेतावनी, पढ़ें... सड़क मंत्री अरुण साव को महासमुंद विधानसभा क्षेत्र विभिन्न गांवो सड़को निर्माण की मांग :अशवंत तुषार सा... Punjab में दुकानें बंद! सड़कों पर उतरे लोग...पढ़ें पूरी खबर पंजाब के स्कूलों में Mid Day Meal को लेकर बड़ा ऐलान, 30 अप्रैल तक... पंजाब सरकार की बड़ी घोषणा, बढ़ा दिए वेतन, लग गई मौज पंजाब में डाक्टरों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, 13 मई Last Date... अमेरिका की जगह भेज दिया... ट्रैवल एजेंट बाप-बेटे के कारनामे ने उड़ाए होश
दिल्ली/NCR

दिल्ली सरकार की पहली जनसुनवाई, सड़क-पानी की क्या शिकायतें?

दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने जनता की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर ही समाप्त करने के लिए जन सुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसके तहत दिल्ली की पहली जन सुनवाई पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर विधानसभा से शुरू हुई. इसमें दिल्ली सरकार, दिल्ली नगर निगम, दिल्ली पुलिस, दिल्ली विकास प्राधिकरण और दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

कृष्णा नगर के विधायक डॉ. अनिल गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की पहल पर जन सुनवाई का यह कार्यक्रम शुरू किया गया है. वैसे तो यह कार्यक्रम पूरी दिल्ली में होगा, लेकिन मेरे लिए यह गर्व की बात है कि इसकी शुरुआत मेरे विधानसभा क्षेत्र से शुरू हुई है.

16 विभाग के अधिकारी हुए शामिल

जनसुनवाई में दिल्ली सरकार से इतर सिविल एजेंसियों के अधिकारी भी शामिल हुए. इनमें दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के लोग भी थे. स्थानीय पार्षद संदीप कपूर ने कहा कि मानसून आने से पहले यह जनसुनवाई अहम है. साफ सफाई से लेकर हर तरह की समस्याएं यहां सुनी जा रही है.

कौन से मामले ज्यादा सामने आए

जनसुनवाई में शामिल अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय स्तर पर अधिकतर मामले सड़क और दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े लोगों के हैं. इलाके में पानी की समस्या एक बड़ी समस्या के रूप में है. कुछ इलाकों में सीवर जाम की भी परेशानी है. इसके साथ ही सीवर के ओवरफ्लो की भी लोगों ने शिकायत की है. विधानसभा के अलग- अलग इलाकों से आए 250 लोगों ने कुछ इलाकों में सड़कों की जर्जर हालत का भी मुद्दा लोगों ने उठाया है.

स्थानीय मुद्दों पर चर्चा

शाहदरा की जिलाधिकारी रिशिता ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से स्थानीय लोगों की जो कुछ भी समस्या है उसका तुरंत निपटारा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार की पहल यह है कि समस्याओं से जनता को निजात दिलाई जाए और सरकार की योजनाओं को बताया जाए.

डिस्पेन्सरी की डिमांड

स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य सुविधाओं में परिवर्तन की मांग की है. खासकर घोंडली इलाके में एक डिस्पेन्सरी की डिमांड की गई है. अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही इलाके में 15 आरोग्य मंदिर बनाए जाएंगे. इसके साथ ही इलाके में चंदर नगर के पास कम्यूनिटी सेंटर भी बनाया जाएगा.

Related Articles

Back to top button