April 24, 2025 3:37 pm
ब्रेकिंग
‘तू पहले मेरे साथ संबंध बना, तभी मैं…’, गर्लफ्रेंड के साथ भागे पति को ढूंढ रही पत्नी, दारोगा से मांग... स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में सीसीएम की स्वशासी समिति की बैठक संपन्न ससुर ने नई नवेली बहू की खातिर बेच डाली 50 लाख की बंपर फसल, बोले- मेरा सपना पूरा हुआ पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ‘अबीर गुलाल’ भारत में नहीं होगी रिलीज, केंद्र सरकार ने लगाई रोक मुंबई इंडियंस के पक्ष में दे रहा फैसले? ईशान किशन विवाद के बाद इस अंपायर पर लगे गंभीर आरोप OYO के खिलाफ कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, होटलों में फर्जी बुकिंग का था आरोप Google Map नहीं, पहलगाम पहुंचने के लिए आतंकियों ने क्यों किया इस ऐप का इस्तेमाल? पहलगाम से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा नहीं होगी कैंसिल, सरकार ने सिक्योरिटी के लिए बनाया ये नया प्ल... पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत की तैयारी से डरा पाकिस्तान, करने वाला है मिसाइल टेस्ट रात में आम क्यों नहीं खाना चाहिए? एक्सपर्ट ने बताया हो सकते हैं ये नुकसान
उत्तरप्रदेश

‘जीजा के पास वापस नहीं लौटी तो मैं भी…’, होने वाले दामाद संग भागी सास के भाई ने रख दी ये शर्त

अलीगढ़ की बहुचर्चित सास-दामाद की कहानी इन दिनों हर किसी की जुबान पर है. सास अपना देवी और दामाद राहुल इस वक्त पुलिस गिरफ्त में हैं. गुरुवार के दिन दोनों से पुलिस ने पूछताछ की. इस दौरान उनके घर वालों को भी मडराक थाने में बुलाया गया था. सास अपना देवी के पति और बेटी सहित गांव के तमाम लोग भी थाने पहुंचे थे. उन्होंने सास-दामाद को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. इस दौरान अपना देवी का भाई राजेश भी जीजा के साथ थाने पहुंचा था. राजेश ने बहन को इस दौरान खूब कोसा.

राजेश ने कहा- मेरी बहन अपना देवी ने जीजा जितेंद्र के साथ अच्छा नहीं किया. वो तो मेरी बहन कहलाने लायक नहीं है. अगर अपना देवी मेरे जीजा के घर वापस नहीं लौटती तो उसे पुलिस कड़ी से कड़ी सजा दे. मेरे घर पर भी बहन की एंट्री बैन है अब. मेरे पास आई तो मैं उसे अपने घर पर घुसने भी नहीं दूंगा. मैं मेरी बहन पहले ऐसी नहीं थी. राहुल ने ही उस पर जादू टोना किया है. वो होली के रोज बीमार पड़ा था. तब मेरी बहन उसका हालचाल लेने राहुल के गांव गई थी. वहां उसने न जाने मेरी बहन पर क्या जादू किया कि वो उसके कहे अनुसार सब कुछ करती गई.

अपना देवी के भाई ने राहुल पर और भी कई गंभीर इल्जाम लगाए. राजेश ने आरोप लगाते हुए कहा- राहुल तो पहले भी दो बार ऐसे कांड कर चुका है. महिलाओं को फंसाकर वो उनसे पैसे ऐंठता है. 10 से 15 दिन उन्हें घुमाता है. फिर पैसे जब उसके हाथ आ जाते हैं तो वो महिलाओं को गायब कर देता है. महिलाओं को बेवकूफ बनाना उसका पेशा है. वो पहले देखता है कि कौन सी महिला उसके लिए सही रहेगी, जो आसानी से उसके झूठे प्यार के झांसे में भी फंस जाए और जो वो कहे वही वो करती जाए.

‘मेरी बहन से कोई प्यार नहीं राहुल को’

राजेश ने कहा- मेरी बहन को भी राहुल ने ऐसे ही फंसाया. इससे पहले दो युवतियों को भी इसी तरह झांसे में लेकर भगा चुका है. वो लड़कियां कहां है और कौन हैं, ये हम नहीं जानते. लेकिन राहुल के ही गांव वालों ने मेरे जीजा को ये सब बताया है. मेरी बहन से भी उसे कोई प्यार नहीं है. वो बस उसका फायदा उठा रहा है. यह बात मेरी बहन नहीं समझ पा रही. मेरी बहन उल्टा अपने ही पति को गलत समझ रही है. जबकि, जीजा अच्छे हैं. हम चाहते हैं कि वो जीजा के पास वापस लौट आए.

पांच घंटे तक समझाया गया दोनों को

मडराक थाने में पहुंचे अपना देवी के परिजनों ने पांच घंटे तक दोनों को खूब समझाया. लेकिन अपना देवी और राहुल एक ही जिद पर अड़े रहे कि अब दोनों साथ-साथ रहेंगे. फिलहाल पुलिस ने अपना देवी को डाक्टरी परीक्षण के लिए मलखान सिंह अस्पताल भेजा. उसके बाद उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि दोनों की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है. इसलिए उसी आधार पर कार्रवाई हो रही है. जितेंद्र ने आरोप लगाया है कि उसकी बीवी घर से लाखों के गहने और कैश लेकर गई थी, लेकिन अपना देवी इन आरोपों को गलत बता रही है.

Related Articles

Back to top button