April 24, 2025 4:06 pm
ब्रेकिंग
पिपरिया में छोटे भाई ने बड़े भाई को चाकू मारकर उतार दिया मौत के घाट, आरोपी फरार शहडोल में किराना दुकानों पर चोरों ने लगाई सेंध, कोल्ड ड्रिंक पीते हुए बाहर निकले शराब के नशे में पिता आये दिन परिवार जनों को करता था प्रताड़ित, नाबालिक बिटिया ने उठाया टांगी और कर दी... बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देष्य से थाना कांसाबेल क्षेत्र के ग्राम पोंगरो एवं बटईकेला में... देशभक्ति के नारों के साथ पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए व्यवसायी की अंतिम विदाई, CM साय ने दी श्रद्धा... इंदौर में सूदखोरों से परेशान पुलिसकर्मी ने खाया जहर, हुई मौत शहडोल सोशल मीडिया के ज़रिए शुरू हुई एक प्रेम कहानी का अंत दिल दहला देने वाला साबित हुआ, शहडोल जिले क... लिव - इन पार्टनर का गला घोंटकर मौत के घाट उतारने वाली महिला गिरफ्तार, हत्या के बाद शव के पास बैठी रह... मैं तो क्रिश्चियन हूं...सुनते ही आतंकवादियों ने सीने में मार दी गोली, पहलगाम हमले में मारे गए पति के... कथावाचक प्रदीप मिश्रा बोले- हिंदुओं के घर में शास्त्र हो न हो शस्त्र जरूर होना चाहिए, विपक्ष के 200 ...
सुरगुजा संभाग

फरसाबहार में उप पंजीयक कार्यालय खोले जाने की मांग को लेकर भाजपा पदाधिकारीयो ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

फरसाबहार–/ विगत पांच वर्षो से ब्लॉक मुख्यालय फरसाबहार में उप पंजीयक कार्यालय खोले जाने की मांग की जा रही है, अपनी पुरानी मांग को लेकर फरसाबहार भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री निवास रायपुर पहुचकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर फरसाबहार मुख्यालय में उप पंजीयक कार्यालय खोले जाने हेतु मांग पत्र सौपा गया। मुख्यमंत्री जी से रायपुर में मुलाकात करने वालो में प्रमुख रूप से श्रीमती सुनीति भोय जिला मंत्री भाजपा जशपुर , कुंवर साय पैंकरा सरपंच जाम टोली ,अध्यक्ष सरपंच संघ फरसा बहार प्रमोद पैंकरा पूर्व सरपंच बोखी, अरुण खलखो पूर्व सरपंच फरसा बहार, मनोज रात्रे भाजयुमो मंडल पंडरी पानी मीडिया प्रभारी, मनमोहन साय युवा भाजपा कार्यकर्त्ता का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री के समक्ष मांग पत्र सौपा और बताया कि ब्लॉक मुख्यालय फरसा बहार मे विगत पांच बर्ष से उप पंजीयक कार्यालय खोलने का निवेदन किया जा रहा है, ब्लॉक मुख्यालय फरसा बहार मे उप पंजीयक रजिस्ट्री कार्यालय की आवश्यकता है जमीन खरीदी विक्री के लिए कुनकुरी उप पंजीयक कार्यालय पर आश्रित रहना पड़ता है वर्तमान मे फरसा बहार मे 58 ग्राम पंचायत है तथा अनुविभागीय कार्यालय राजस्व फरसा बहार मे संचालित है अंतिम छोर माटी पहाड़ छर्रा, पैरवा आरा लावाकेरा, सागजोर के ग्रामीणों को 70 से 75 किलोमीटर की दुरी तय करके कुनकुरी उप पंजीयक कार्यालय जाना पड़ता है, अगर फरसा बहार मे उप पंजीयक कार्यालय खुल जाने से क्षेत्र के निवासियों का समय तथा पैसे की बचत होगी इसलिए ब्लॉक मुख्यालय फरसा बहार मे उप पंजीयक कार्यालय खोलने हेतु आग्रह किया गया।

पंडरीपानी से गंझियाडीह सड़क सुधार व चौड़ी करण की मांग

भाजपा पदाधिकारीयो ने अपनी दूसरी मांग ग्राम पंडरी पानी से ग्राम गंझीया डीह तक जर्जर सड़क सुधार एवं सड़क चौडीकरण की स्वीकृति हेतु आग्रह किया गया और बताया गया कि यह सड़क मार्ग 20 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के लिए ब्लॉक मुख्यालय आने जाने का रास्ता है। श्रीमती सुनीति भोय भाजपा जिला मंत्री ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया की पांच वर्ष तक इन दोनों मांगो के लिए संघर्ष रत थी यदि दोनों कार्यों की स्वीकृति होती है तो फरसा बहार विकास के नए आयाम को छुएगा तथा उप पंजीयक की विभागीय कार्यवाही अंतिम चरण मे है, प्रतिनिधि मंडल की बातो को सुनने के बाद मुख्यमंत्री जी ने धीरे धीरे सभी मांगो को पूरा कराने का भरोसा दिलाया। मुलाकात करने वाले प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री जी द्वारा उन्हें आश्वस्त करने पर मुख्यमंत्री जी को ह्रदय से धन्यवाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button