May 2, 2025 3:01 pm
ब्रेकिंग
विधायक गोमती साय के प्रयास से गोवा में मृत युवक का पार्थिव शरीर एयर एम्बुलेंस से रायपुर और रायपुर से... भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के हीरक जयंती के अवसर पर जिला संघ कोरिया के स्काउट गाइड ने निकाली साइकिल रै... भोपाल में 3 मई से शुरू होगा सहकार भारती राष्ट्रीय प्रकोष्ठ अभ्यास वर्ग महतारी वंदन योजना की 15वीं किश्त के तहत 648 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी छत्तीसगढ़ की केयरएज रैंकिंग में बड़ी छलांग भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु साइकिल संदेश रैली का हुआ आयोजन मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग में लगातार हो रहे हैं नवाचार प्रेमनगर के डॉ. ओमकार साहू "मृदुल" और डॉ. चंद्रा साहू "चर्चित" मानद उपाधि से सम्मानित फरसाबहार में समर कैंप स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तपकरा में आयोजित कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला का किया आकस्मिक निरीक्षण
दिल्ली/NCR

अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता आज संभव जैन के साथ लेंगी फेरे, 20 अप्रैल को रिसेप्शन

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन की आज शादी है. 17 अप्रैल को दिल्ली के शंगरीला होटल में मेहंदी और अन्य रस्में हुईं. इसमें लिमिटेड लोग ही शामिल हुए, जिनमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मौजूद रहे.

दिल्ली के कपूरथला हाउस में 18 अप्रैल को केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन की शादी होगी. 20 अप्रैल को हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन का रिसेप्शन कार्यक्रम होगा. दोनों ने IIT में साथ में पढ़ाई की है. संभव जैन और हर्षिता ने कुछ ही महीने स्टार्टअप पहले शुरू किया था.

पत्नी सुनीता के साथ जमकर नाचे केजरीवाल

शंगरीला होटल में मेहंदी व अन्य रस्मों के दौरान अरविंद केजरीवाल ने पत्नी सुनीता केजरीवाल के डांस भी किया. इसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिनमें केजरीवाल को पत्नी के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि अरविंद केजरीवाल के दो बच्चे हैं. बेटे के नाम पुलकित और बेटी का नाम हर्षिता है.

भगवंत मान ने भी पत्नी के साथ किया डांस

केजरीवाल और सुनीता के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री ने भगवंत मान ने भी पत्नी के साथ डांस किया.

Related Articles

Back to top button