July 7, 2025 1:10 pm
ब्रेकिंग
Mann सरकार की एक और बड़ी कार्रवाई, महिला रजिस्ट्री क्लर्क को किया Suspend लुधियाना: गवर्नर गुलाब चंद कटारिया द्वारा रविवार को लुधियाना पहुंचकर बुड्ढे नाले को प्रदूषण मुक्त बन... पंजाब में पैर पसार रही गंभीर बीमारी, 5 साल तक के बच्चों का ऐसे करें बचाव पंजाब के डेयरी मालिकों पर बढ़ सकती है सख्ती, बड़े Project के बीच लटकी तलवार, पढ़ें पूरी खबर विक्की शर्मा की मौ'त मामले में नया मोड़, वीडियो में हुआ सनसनीखेज खुलासा पंजाब के 31 लाख परिवारों को बड़ा झटका, माझा और दोआबा सबसे अधिक प्रभावित पंजाब-हिमाचल में भारी बारिश से सब्जियों की कीमतों में लगी आग, तीन गुना बढ़े दाम पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी, 4 की मौत, दो दर्जन के करीब घायल रियल एस्टेट कारोबार के नाम पर लाखों-करोड़ों का चूना, नटवर लाल ने यूं ठगे लोग जालंधर की पॉश कॉलोनियों में सड़कें गायब, देखें मुंह बोलती तस्वीरें
छत्तीसगढ़

दो बीवियां भागीं तो ब्याह लाया तीसरी दुल्हन… एक रोज कर बैठा ऐसा कांड, पुलिस से छिपता फिर रहा

पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का होता है, लेकिन कुछ लोग इस पवित्र रिश्ते की मर्यादा का ख्याल तक नहीं रखते. छत्तीसगढ़ के बालोद में एक पति ने अपनी ही पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला. फिर वहां से फरार हो गया. पहले लग रहा था कि महिला घर में आग लगने से झुलसी है. गांव वालों ने तब पुलिस को तहरीर देकर बताया कि महिला की हत्या उसके ही पति ने की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. फिलहाल पुलिस फरार पति की तलाश में जुटी हुई है.

मामला ग्राम लिम्हाटोला का है. इस केस को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर कातिल पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, दो दिन पहले महिला मिट्टी तेल से जल गई थी. उसे फिर रायपुर रेफर किया गया था. वहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई.

बताया जा रहा कि मृतका पवन बाई लिम्हाटोला निवासी सुरेश की तीसरी पत्नी थी. गांव वालों की मानें तो सुरेस की दो पत्नियां मारपीट से तंग आकर भाग चुकी हैं. उन्होंने बताया- तीसरी शादी के बाद भी सुरेश नहीं सुधरा. वो तीसरी पत्नी को भी टॉर्चर देता था. उसी ने मिट्टी का तेल डालकर पत्नी को मार डाला. फिर वहां से भाग गया. पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण डौन्डी थाना पहुंचे. उन्होंने कहा- इस हैवान के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए.

हरकत से बाज नहीं आया सुरेश

वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. ग्रामीणों ने बताया कि सुरेश की मारपीट के चलते दो पत्नियां पहले ही भागकर अपने मायके चली गई थीं. इसके बाद पवन बाई को पत्नी बनाकर लाया और अपनी हरकत से बाज नहीं आया. लगातार इस पत्नी को भी वह प्रताड़ित करता रहा. इसी के चलते उसने पत्नी को भी मार डाला. मृतका के 2 छोटे-छोटे बच्चे हैं. एक बेटी है, जिसकी उम्र 6 वर्ष है और एक बेटा है, जिसकी उम्र 3 वर्ष है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button