August 4, 2025 11:47 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
उत्तरप्रदेश

दुल्हन को जयमाल पहनाने ही वाला था, तभी आई आवाज- ये शादी नहीं हो सकती; फिर खुला दूल्हे राजा का भेद

उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक घर में शादी समारोह चल रहा था. बारात आ चुकी थी. बस जयमाल होने ही वाली थी कि तभी पुलिस वहां आ धमकी. उन्होंने दूल्हे के बारे में ऐसा राज बताया जिसे सुन दुल्हन सदमे में आ गई. दरअसल, दूल्हा पहले से ही शादीशुदा था. बीवी-बच्चा होने के बावजूद वो दूसरी शादी करने जा रहा था. लेकिन उससे पहले ही शादी रोक दी गई.

मामला कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरिया गांव का है. बारात आने के बाद दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर चढ़े. दोनों के हाथों में वरमाला था. दूल्हा होने वाली दुल्हन को वरमाला पहनाने ही वाला था कि तभी आवाज आई. शादी को रोको. यह सुनते ही शादी में मौजूद मेहमान चौंक गए. देखा कि पुलिस की टीम वहां खड़ी थी. किसी को कुछ समझ नहीं आया कि आखिर पुलिस यहां आई क्यों है और हुआ क्या है?

तब पुलिस ने कहा- दूल्हा पहले से ही शादीशुदा है. वो दूसरी शादी करने जा रहा है. यह सुनते ही दुल्हन के हाथ से वरमाला गिर गई. वो चौंक गई कि पुलिस ये सब क्या कह रही है. पुलिस ने आगे कहा- दूल्हे राजा की तो एक बीवी और 8 साल का बेटा भी है. यह जानकर वहां खड़े तमाम लोग हैरान रह गए.

दुल्हन के परिवार ने लगाया आरोप

यह जानकारी दुल्हन पक्ष के लिए किसी सदमे से कम नहीं थी. बताया जा रहा है कि दूल्हे की पहली पत्नी ने ही पुलिस को सूचना दी थी, जिसके आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और शादी की रस्मों को बीच में ही रोक दिया. पुलिस ने न सिर्फ शादी रुकवाई, बल्कि दुल्हन पक्ष के कई लोगों को भी रात में ही थाने उठा लाई. इनमें गांव के प्रधान, कोटेदार और अन्य कुछ लोग भी शामिल थे. दुल्हन की बहन ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ पुलिसकर्मियों ने पैसे लेकर हमारे घरवालों को जबरन थाने ले गए. पुलिस की इस कार्रवाई से दुल्हन का परिवार बुरी तरह आहत है.

दुल्हन का परिवार सदमे में है

दुल्हन पक्ष का कहना है कि उन्हें इस बात की तनिक भी जानकारी नहीं थी कि दूल्हा पहले से शादीशुदा है. उन्हें तो दूल्हा कुंवारा बताकर रिश्ता तय किया गया था. अब जब बारात दरवाजे तक पहुंच चुकी थी और शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, तभी यह खुलासा हुआ. दूल्हे की इस धोखेबाजी से पूरा परिवार सदमे में है.

पुलिस ने मामले में क्या बताया?

इस बीच ग्रामीणों में पुलिस की एकतरफा कार्रवाई को लेकर रोष की चर्चा है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब दोषी दूल्हा है तो कार्रवाई दुल्हन पक्ष के लोगों पर क्यों की जा रही है? क्या पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की? हालांकि, इस पूरे मामले में जब पुलिस से बात की गई तो दोनों परिवारों के बीच सुलह समझौता कराकर उन्हें वापस घर भेजने के बात कही जा रही है.

Related Articles

Back to top button