August 5, 2025 12:48 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
बिहार

पहलगाम आतंकी हमला इंटेलिजेंस फेलियर, तेजस्वी यादव ने पूछा- यह किसकी है जिम्मेदारी?

बिहार के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को राजधानी में महागठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने के बाद पहलगाम हादसे से लेकर चुनाव तक सारे मसलों पर बोला. तेजस्वी यादव ने एक-एक कर के सारे बिंदुओं पर अपनी बातों को रखा. उन्होंने पहलगाम में आतंकी हमले को इंटेलिजेंस फेलियर करार देते हुए पूछा कि यह किसकी जिम्मेदारी है?

करीब दो घंटे तक चली महागठबंधन की बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ कल कैंडल मार्च निकालने का फैसला किया है. यह इनकम टैक्स गोलंबर से लेकर डाक बंगला चौराहे तक होगा. इसके साथ ही अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने कई सवाल उठाये.

तेजस्वी यादव ने कहा कि पहलगाम में मृतक नेवी अफसर की बहन ने कहा कि एक घंटे से ज्यादा समय तक कोई मदद नहीं मिली. सवाल ये है कि पहलगाम संवेदनशील इलाका होने के बावजूद वहां सुरक्षा की तैनाती क्यों नहीं थी? इस हमले की जिम्मेदारी कौन लेगा?

तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर बोला हमला

तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सारी एजेंसियों का उपयोग विपक्ष के लिए करती है, लेकिन एजेंसियां इस तरीके की गतिविधियों के लिए क्या कर रही थी? इतनी बड़ी घटना में इंटेलिजेंस फेलियर हुआ है. इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? देश जानना चाहता है कि पुलवामा में हमने अपने जवानों को खाया लेकिन अभी तक सच सामने नहीं आया है.

तेजस्वी ने कहा कि पिछले दिनों कश्मीर में काम कर रहे बिहार के मजदूरों की किस तरीके से हत्या की गई. यह पूरी तरीके से इंटेलिजेंस फेलियर है. सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बोलना चाहिए कि जो बिहार के पर्यटक कश्मीर में फंसे हुए हैं, उनके लिए उन्होंने क्या किया है? जो भी बिहार के अधिकारी हैं, वह प्रधानमंत्री के रैली में भीड़ मैनेज करने में लगे हुए थे.

तेजस्वी ने नीतीश कुमार से पूछा ये सवाल

तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर का दौरा रद्द कर दिया, लेकिन बिहार में कार्यक्रम में शामिल हुए. इसका मतलब साफ है कि बिहार में चुनाव है, इसलिए प्रधानमंत्री ने बिहार दौरा किया. पूरा विपक्ष पाकिस्तान पर कार्रवाई करने के लिए एकजुट है, लेकिन विपक्ष यह भी जानना चाहता है कि पुलवामा की रिपोर्ट का क्या हुआ? बिहार सरकार ने अपने किसी मंत्री को वहां से बिहारियों से निकालने के लिए क्यों नहीं भेजा? पूरी राज्य सरकार चुनाव में व्यस्त है.

तेजस्वी यादव ने इस बात की जानकारी दी कि आगामी चार मई को महागठबंधन के सभी दलों के जिला अध्यक्षों, विधायकों, एमएलसी और सांसदों की एक बैठक होगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन के सभी दलों के प्रमुख नेता भी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button