April 25, 2025 3:14 am
ब्रेकिंग
लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए... बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला पति - पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या स्थाई शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न, शिक्षा, पेयजल सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा...दैनिक समाचा... पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?
पंजाब

Chandigarh में शराब ठेकों की नीलामी, इतने करोड़ में बिका सबसे महंगा ठेका

शहर में 48 शराब के ठेकों में से सोमवार को सिर्फ 20 ही ठेकों की नीलामी हो पाई। नीलामी सैक्टर-24 स्थित पार्क प्लाजा होटल में हुई। नीलामी से सबसे महंगा शराब का ठेका सैक्टर-61 वाला बिका। यह ठेका चंडीगढ़ वाहन कांट्रैक्टर एसोसिएशन के प्रधान दर्शन सिंह कलेर ने 12 करोड़ 31 लाख रुपए में लिया है। इसके बाद खुड्डा लाहौरा का ठेका 10 करोड़ एक लाख रुपए में बिका। यह ठेका भी दर्शन सिंह कलेर ने लिया है।

सैक्टर-17 बस स्टैंड के सामने सैक्टर-22 वाला ठेका 9 करोड़, 9 लाख रुपए में बिका। यह ठेका कमल कार्की ने लिखा है। अभी भी 28 ठेके बचे हुए है, जिनकी बोली 28 अप्रैल को होगी। ऑक्शन के बाद बैंक गारंटी जमा कराने का एक हफ्ते का समय मिलता है। अगर सोमवार को बिठके ठेकों की ऑक्शन के दौरान बोली गई रकम जमा नहीं कराई गई तो ठेके की बोली रद्द हो जाएगी। चंडीगढ़ के एक्साइज टैक्सेशन विभाग की पहली ऑक्शन में 96 ठेके बिकने का दावा किया गया था, लेकिन इसमें भी अड़चन यह आई कि बोली लगाने वाली पार्टियों ने एक हफ्ते के भीतर बैंक गारंटी जमा नहीं कराई, जिसकी वजह से प्रशासन ने बचे ठेकों की पिछली बोली रद्द कर सोमवार को दोबारा बोली लगाने का फैसला किया था।

जिन पार्टियों ने ऑक्शन के दौरान सबसे अधिक बोली लगाई थी, वह प्रशासन के दोबारा बोली लगाई थी, वह प्रशासन के दोबारा बोली लगाने के विरोध में पहले पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचे, लेकिन जब वहां से राहन नहीं मिली तो सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए। जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट से भी इन्हें निराशा हाथ लगी, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्त्ताओं को कहा कि या तो चाचिकाा विदड्रा कर  लो अन्यथा पैनल्टी लगाई जाएगी। पैनल्टी के डर से चाचिकाकर्त्ताओं ने याचिका वापस ले ली।

Related Articles

Back to top button