August 4, 2025 1:10 pm
ब्रेकिंग
जितेंद्र आव्हाड के बयान पर महाराष्ट्र में सियासी उबाल, नितेश राणे ने शरद पवार से मांगा जवाब ‘मिलेगा दोगुना रिटर्न, करोड़ों में खेलोगे…’ ऑफर सुनकर उठाया ये कदम, गंवा दिए 3 करोड़ JMM पार्टी का गठन, 3 बार रहे मुख्यमंत्री, 3 बार कोयला मंत्री… ऐसा रहा शिबू सोरेन का सियासी सफर वेज थाली में खुद डाल दी हड्डी, फिर रेस्टोरेंट मालिक के साथ की बदसलूकी… CCTV ने खोल दी युवकों की पोल बालासोर छात्रा आत्मदाह मामले में दो और गिरफ्तारी, एक आरोपी संगठन ABVP का नेता जिस महिला कांग्रेस सांसद की दिल्ली में छीनी गई चेन, उनके पास है 480 ग्राम सोना रात 3 बजे बेटी के कमरे में दिखा डरावना मंजर, पिता ने देखा तो पैरों तले खिसक गई जमीन! धीरेंद्र शास्त्री को बताया ‘महिला तस्कर’, लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर FIR, बागेश्वर बाबा ने दिया... ‘कोई सच्चा भारतीय ऐसा नहीं कहेगा’, सेना पर टिप्पणी विवाद में राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट की नसीहत खालिस्तान विरोधी सुखी चहल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, उठ रहे सवाल
उत्तरप्रदेश

पुलिस के जाल में फंस गई अशरफ की पत्नी! पहुंची हाईकोर्ट, लगाई ‘न्याय’ की गुहार

उमेश पाल हत्याकांड की आरोपी और फरार चल रही 20 हजार की इनामी जैनब फातमा को लेकर पुलिस अचानक एक्टिव हो गई है. 21 महीने से फरार जैनब फातमा पुलिस की आंखों में धूल झोंक रही है, लेकिन अचानक इलाहाबाद हाईकोर्ट से आई एक खबर से बात की आशंका जताई जा रही है कि शायद जैनब अब पुलिस के बिछाए जाल में फंस चुकी है.

प्रयागराज में उमेश पाल और उनके दो गनर्स की हत्या के मामले में फरार चल रही माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब उर्फ रूबी ने फिर इलाहाबाद हाईकोर्ट में गुहार लगाई है. उसने खुद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने और कुर्की की कार्रवाई को त्रुटिपूर्ण बताते हुए बताते हुए कोर्ट में चनौती दी है.

अभी सुनवाई की तारीख तय नहीं

उसने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 528 के तहत उपरोक्त कार्रवाई को रद्द करने की मांग करते हुए ये अर्जी दाखिल की है. हालांकि उसकी अर्जी पर कोर्ट ने सुनवाई की तारीख तय नहीं की है. जैनब की ओर से इससे पहले भी अग्रिम जमानत और एफआईआर रद्द करने की मांग को लेकर याचिका दाखिल की जा चुकी है.

उमेश पाल हत्याकांड में जांच के दौरान आया नाम

जैनब 25 हजार की इनामी है और उसकी तलाश में पुलिस कई जनपदों की खाक छान चुकी है. 24 फरवरी 2023 को हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद जांच के दौारान जैनब का नाम सामने आया था. मुकदमे में आरोपी बनाए जाने की भनक लगते ही वह फरार हो गई. फिर उसका कुछ पता नहीं चला. लगभग पांच महीनों की तलाश के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो पुलिस ने 20 जुलाई 2023 को अर्जी देकर उसका गैर जमानती वारंट जारी कराया.

इस मामले में भी है आरोपी

उसके खिलाफ 26 जुलाई 2023 को सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कुर्की की कार्रवाई का नोटिस जारी किया गया. इसके बाद भी जब वो हाजिर नहीं हुई तो सीआरपीसी की धारा 83 के तहत कुर्की का एक और आदेश जारी हुआ, जिस पर पुलिस ने उसके मकान को कुर्क किया. जैनब उमेश पाल हत्याकांड के अलावा 50 करोड़ की वक्फ संपत्ति बेचने के मामले में भी आरोपी है.

जैनब पर आरोप है कि उसने पूरामुफ्ती के अकबरपुर स्थित वक्फ की संपत्ति को अपने भाइयों जैद मास्टर, सद्दाम के अलावा मुतवल्ली असियम, उसकी पत्नी जिन्नत, शिबली समेत अन्य की मदद से अवैध रूप से कब्जाया. फिर बेच दिया. इस मामले में उसके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है. वक्फ की इसी जमीन पर बने उसके आलीशान मकान पर पीडीए ने बुल्डोजर भी चलाया था.

Related Articles

Back to top button