April 25, 2025 4:17 am
ब्रेकिंग
लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी नगरपालिका परिषद की पीआईसी बैठक में 02 करोड़ के विकास कार्यों को मिली मंजूरी - पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृतक पर्यटकों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि | नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा सरगुजा रेंज का पदभार ग्रहण किया गया दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए... बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का मामला पति - पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गये बड़े भाई की छोटे भाई ने कर दी हत्या स्थाई शिक्षा समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न, शिक्षा, पेयजल सहित अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा...दैनिक समाचा... पहलगाम हमले से बैकफुट पर मुस्लिम संगठन, क्या कमजोर पड़ जाएगा वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन?
बिहार

ट्रेन से उतारा, भाई और मां के सामने प्रेमिका की मांग में भर दिया सिंदूर; भागलपुर स्टेशन पर मचा बवाल

बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब एक प्रेमी ने सरेआम प्रेमिका की मांग भर दिया. लड़की की मां, भाई और अन्य लोगों के सामने प्रेमी ने फिल्मी स्टाइल में ट्रेन से प्रेमिका को नीचे उतारकर स्टेशन के बाहर लाया और मांग में सिंदूर डाल दिया इसके बाद खूब हंगामा होने लगा. हंगामे की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई. इसके बाद वह दोनों पक्ष को कोतवाली थाना ले गई.

ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों छह सालों से प्रेम संबंध में थे. वहीं, प्रेमिका का कहना है कि वह चार महीने से प्रेमी को जानती है. प्रेमिका स्वाति बरियारपुर की रहने वाली है. प्रेमी सूरज भी मुंगेर का ही रहने वाला है. दोनों को पढाई के दौरान प्यार हुआ था. रविवार को जब प्रेमिका स्वाति अपने मां और भाई के साथ साहेबगंज में रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में जा रही थी तो उसी ट्रेन से सूरज भी आ रहा था.

कोचिंग में हुआ था प्यार

ट्रेन जब भागलपुर स्टेशन पहुंची तो उसने स्वाति को ट्रेन से उतारकर मांग भर दिया. जिसके बाद स्टेशन परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. लड़की या तो शादी करने या जान देने पर अड़ गई. स्टेशन पर प्रेमी की एंट्री हुई और जैसे ही यह नजारा लड़की की मां और चचेरे भाई ने देखा, मौके पर हंगामा शुरू हो गया. देखते ही देखते स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई. दरअसल, कोमल इंटर में पढ़ाई के दौरान कोचिंग में सूरज से मिली थी और दोनों के बीच प्रेम हो गया था.

ट्रेन से उतारकर भरी मांग

रविवार को कोमल अपनी मां और चचेरे भाई के साथ साहिबगंज एक शादी समारोह में जा रही थी, तभी सूरज उसका पीछा करते हुए ट्रेन से भागलपुर तक आ पहुंचा. स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन रुकी, सूरज ने कोमल को जबरन उतारकर उसकी मांग में सिंदूर भर दिया. घटना से गुस्साए परिजनों ने विरोध किया और देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई. इधर स्टेशन पर ही कोमल की मां इस घटना से गहरे सदमे में चली गई और उसकी तबीयत बिगड़ गई है. मामले की जांच पुलिस कर रही है.

Back to top button