अनूपपुर में नगर पालिका कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने किया हंगामा,डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर पालिका में पदस्थ कर्मचारी चंदू प्रजापति की मौत ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर इंद्रपाल की लापरवाही के कारण चंदू की जान गई है। बताया जा रहा है कि चंदू की तबीयत खराब होने पर उसे बिजुरी हनुमान मंदिर के पास स्थित इंद्रपाल के क्लीनिक में इलाज के लिए ले जाया गया था।
परिजनों का कहना है कि इंद्रपाल ने इलाज के नाम पर कई घंटे तक पैसे लूटे और गलत दवाइयां देते रहा। हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में चंदू को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिजुरी रेफर किया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही चंदू की मौत हो गई।
इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उनका आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर सिर्फ पैसे के लालच में गलत इलाज करता रहा। रोते – बिलखते परिजनों ने न्याय की मांग की है और प्रशासन से कार्रवाई की गुहार लगाई है।