April 25, 2025 11:20 pm
ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बगीचा में आयोजित श्री हरि अखंड संकीर्तन नाम यज्ञ में हुए शामिल रेलवे स्टेशन शहडोल की सुरक्षा व्यवस्था और भी होगी बेहतर ! मंडल के शहडोल स्टेशन के रेलवे चिकित्सालय में कर्मचारी शिकायत निवारण एवं बहुद्देशीय स्वास्थ्य परीक्षण... जिला चिकित्सालय में दिव्यांग कुष्ठ रोगियों के लिए 25 अप्रैल तक शल्य क्रिया शिविर आयोजित DMC ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 शिक्षकों को किया सम्मानित पृथ्वी के नाम वेदांता एल्युमीनियम का एक और ठोस कदम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बगीचा हेलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत राज्यपाल श्री रमेन डेका का एकदिवसीय जिला सरगुजा दौरा सैनिक स्कूल में दिया गया गॉड ऑफ ऑनर नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण हुआ कर्जमुक्त मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया जोरा मॉल का भव्य शुभारंभ
मध्यप्रदेश

अनूपपुर में नगर पालिका कर्मचारी की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने किया हंगामा,डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर पालिका में पदस्थ कर्मचारी चंदू प्रजापति की मौत ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर इंद्रपाल की लापरवाही के कारण चंदू की जान गई है। बताया जा रहा है कि चंदू की तबीयत खराब होने पर उसे बिजुरी हनुमान मंदिर के पास स्थित इंद्रपाल के क्लीनिक में इलाज के लिए ले जाया गया था।

परिजनों का कहना है कि इंद्रपाल ने इलाज के नाम पर कई घंटे तक पैसे लूटे और गलत दवाइयां देते रहा। हालत बिगड़ने पर आनन-फानन में चंदू को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिजुरी रेफर किया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने से पहले ही चंदू की मौत हो गई।

इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उनका आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर सिर्फ पैसे के लालच में गलत इलाज करता रहा। रोते – बिलखते परिजनों ने न्याय की मांग की है और प्रशासन से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button