July 8, 2025 3:06 am
ब्रेकिंग
यूपी-नोएडावालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, जेवर एयरपोर्ट से पहली उड़ान की तारीख फाइनल! खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी त... जन सुराज में शामिल हुए मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा पार्टी का दामन एक सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के लिए क्या-क्या कर सकता है? मंडी को ऐसे राहत पहुंचा सकती हैं कंगना रनौ... हिंदी VS मराठी मुद्दा बिहार चुनाव के लिए है… रोहित पवार का BJP पर आरोप राजस्थान में 1800 करोड़ की साइबर ठगी! BAP सांसद का आरोप, स्कॉलरशिप और पैन कार्ड का झांसा देकर खोले फ... बिहार: दानापुर में स्कूल संचालक का मर्डर, सिर में गोली मारकर फरार हुए अपराधी ‘हमारे पैसों पर पलते हो..बिहार आओ, पटक-पटक कर मारेंगे’, मराठी भाषा विवाद में बीजेपी सांसद निशिकांत द... पाक सेना का भरोसेमंद था, मुंबई आतंकी हमले के समय शहर में ही था आतंकी तहव्वुर राणा, पूछताछ में किया ब... रात के अंधेरे में बालकनी से घुसे चोर, इंजीनियर ने रोका तो पूरे परिवार के सामने दी मौत की सजा… मर्डर ...
विदेश

हम हिंदुओं से अलग हैं…भारत के एक्शन से बौखलाए PAK सेना प्रमुख, मुसलमानों को भड़काया

पाकिस्तान के PMA काकुल में पासिंग आउट परेड समारोह को संबोधित करते हुए पाक सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने भारत के साथ बढ़े तनाव पर बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय मीडिया में सोशल मीडिया पारंपरिक दुष्प्रचार के जरिए इतिहास को बदल नहीं सकती है. उन्होंने इस पूरे मुद्दे को हिंदू मुस्लिम की ओर मोड़ने की कोशिश की है और दो राष्ट्र थ्योरी की वकालत की.

उन्होंने कहा कि मुसलमान जीवन के सभी पहलुओं में हिंदुओं से अलग हैं. हमारा धर्म, रीति-रिवाज, परंपराएं, सोच और आकांक्षाएं हिंदुओं से अलग हैं. उन्होंने कहा कि द्वि-राष्ट्र सिद्धांत का आधार यह था कि मुसलमान और हिंदू दो राष्ट्र हैं. द्वि-राष्ट्र सिद्धांत हमेशा से पाकिस्तान के अस्तित्व का आधार रहा है. मुसलमानों और हिंदुओं का धर्म, सभ्यता, भाषा और संस्कृति पूरी तरह से अलग है.

पूर्वजों को किया याद

आसिम मुनीर ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने पाकिस्तान के निर्माण के लिए अपार बलिदान दिया और एक नया देश पाने के लिए उन्होंने बड़ा संघर्ष किया. उन्होंने ये भी कहा कि हम अपनी मातृभूमि की रक्षा करना जानते हैं. उन्होंने भारत के किसी भी कदम का कड़ा जवाब देने की बात कही.

कश्मीर हमारी ‘गले की नस’

16 अप्रैल 2025 को राजधानी इस्लामाबाद में ओवरसीज पाकिस्तानी कन्वेंशन में असीम मुनीर ने कहा कि कश्मीर पाकिस्तान के लिए ‘गले की नस’ है और इसे कभी नहीं भूला जाएगा. उन्होंने टू-नेशन थ्योरी का बचाव करते हुए हिंदुओं और मुसलमानों को अलग-अलग सभ्यताएं बताया और कहा कि पाकिस्तान का अस्तित्व का आधार यही विचारधारा है.

पहलगाम आतंकी हमला

कश्मीर के पहलगाम 22 अप्रैल को करीब 4 से 5 आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था. उनकी गोलाबारी में करीब 26 लोग मारे गए हैं और दर्जनों घायल हो गए हैं. इस हमले के बाद से पूरे भारत में गुस्सा है और लोग सरकार से आतंकियों को सजा देने की मांग कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button