July 6, 2025 5:31 pm
ब्रेकिंग
फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी! इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस अब सेब की कीमत तय करेंगे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते! कश्मीरी और हिमाचली सेब होंगे महंगे अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर, 51 की गई जान, कई गायब, क्या ट्रंप के एक फैसले से बढ़ी आफत? उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की स्किन हो रही है ढीली, इन टिप्स से दिखेंगी यंग UP के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-बिहार सहित इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, पहाड़ों का क्या... फार्म हाउस में चली रही थी पूल पार्टी, स्वीमिंग पूल में कूदा, 10 सेकंड बाद पानी के ऊपर आई युवक की लाश...
विदेश

मसूद अजहर के बहावलपुर में आया एक और संकट, पाकिस्तान सरकार हो गई अलर्ट

जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के गढ़ बहावलपुर पर नया संकट आ गया है. इस संकट को देखते हुए पाकिस्तान की पंजाब सरकार अलर्ट हो गई है. दरअसल, दक्षिण एशिया में बढ़ते गर्मी का सबसे खतरनाक असर पाकिस्तान पर देखा जा रहा है. पूरी दुनिया में 5 सबसे ज्यादा गर्म शहरों में 4 पाकिस्तान के हैं. इसी बीच बहावलपुर में भी हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है.

पाकिस्तान मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को बहावलपुर का अधिकतम तापमान करीब 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई, लेकिन उमस की वजह से लोगों को यहां 50 डिग्री सेल्सियस तक की गर्मी महसूस हुई. इस कारण बहावलपुर को एक्सेसिव हीट (अत्यधिक गर्मी) की श्रेणी में रखा गया है.

बहावलपुर में यह संकट क्यों है?

बहावलपुर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का एक शहर है. यह चोलिस्तान रेगिस्तान के आसपास है. यही कारण है कि हर बार गर्मी में यहां का पारा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. गर्मी के दिनों में बहावलपुर के पूरे इलाके में पानी का संकट गहरा जाता है. इस बार भी गर्मी बढ़ने से बहावलपुर में पानी की कमी आने की बात कही जा रही है.

बहावलपुर में इस साल के अप्रैल में भी अत्यााधिक गर्मी का अलर्ट जारी किया गया था. उस वक्त भी तापमान करीब 45 डिग्री के आसपास पहुंच गया था.

सरकार अलर्ट पर, आदेश जारी

डॉन अखबार के मुताबिक बहावलपुर और पूरे पंजाब में गर्मी के असर को देखते हुए पंजाब के राहत आयुक्त नबील जावेद ने सभी आयुक्तों और उपायुक्तों को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है.

जावेद ने कहा है कि सभी सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य बाजारों में ठंडे पेयजल की व्यवस्था कराई जाए. सभी अस्पतालों में इमरजेंसी वार्ड बनाने की व्यवस्था की जाए.

मसूद अजहर का गढ़ है बहावलपुर

बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का गढ़ है. यहीं पर मसूद जैश के आतंकियों को ट्रेंड करता है. फिर उसे पीओके भेज देता है. जहां से आतंकी भारत में घुसपैठ की कोशिश करते हैं.

मसूद अजहर के कैंप पर 7 मई 2025 की रात को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत स्ट्राइक किया था. इस स्ट्राइक की वजह से पूरी दुनिया में बहावलपुर की चर्चा होने लगी.

मसूद ने स्ट्राइक के बाद बहावलपुर में अपने घर के 11 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की थी. इस स्ट्राइक में मसूद की बड़ी बहन और बहनोई भी मारा गया था.

Related Articles

Back to top button