August 7, 2025 10:25 am
ब्रेकिंग
फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप अरे बाप रे! Mahavatar Narsimha को टक्कर, बजट से 13 गुना ज्यादा कमाकर इस साउथ फिल्म ने मचाई तबाही इस बार भाई को सिर्फ राखी नहीं रक्षा कवच बांधे…भविष्य और नारद पुराण में मिलते हैं इस रक्षा सूत्र के प... ट्रंप की कूटनीति से भी रुकने को तैयार नहीं पुतिन, चीन के साथ बन रहा युद्ध का प्लान 700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’ ट्रंप के टैरिफ ने मचाया हड़कंप, निवेशकों को 1.61 लाख करोड़ का नुकसान! सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनो... युवक का सुसाइड ड्रामा, प्रेमिका को डराने के लिए फंदा बनाया; पुलिस पहुंची तो सोता हुआ मिला कोलकाता रेप केस: मृतका के पिता ने स्वास्थ्य सचिव पर लगाए ये आरोप, गिरफ्तारी की मांग की
छत्तीसगढ़

1 करोड़ 70 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड कर चुके आरोपी प्रयागराज एयरपोर्ट से गिरफ्तार, 11 राज्यों में दर्ज है मामले

केशकाल: साइबर अपराध को लेकर फरसगांव पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। साइबर ठग ठगी करने के नए-नए पैतरें अपनाते है जिसमे कोई न कोई व्यक्ति फंस जाता है। वहीं पैसे के लालच में भी आमजनता उन जैसे ठगों के झांसे में आ ही जाती है। उसी तरह अब गरीब तपते के लोगो के बैक एकाउंड को किराए में ले रहे हैं और उसमे लाखो, करोड़ो रूपये ब्लैकमनी को ट्रांजेक्शन कर रहे, लेकिन ऐसे ठगों पर भी फरसगांव पुलिस कड़ी कार्यवाही कर रही है।

आरोपियों के खिलाफ 11 राज्यों में दर्ज है मामले

जी हां म्युल एकाउंड को लेकर छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिला अंतर्गत फरसगांव पुलिस ने पहली बार फोर लेयर तक कार्यवाही करते हुए 5 अंतरराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 11 राज्यो के कुल 17 अलग अलग स्थानों पर एक करोड़ सत्तर लाख के साइबर फ्रॉड मामले दर्ज हुए हैं। आप भी ये जान कर हैरान हो जायेगे कि थ्री लेयर के आदमी कभी भी 4 लेयर के आदमी नहीं देखा, सिर्फ व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से ही चर्चा करते थे।

पुलिस की अलग-अलग टीमें लगी थी जांच में

फरसगांव एसडीओपी अभिनव उपाध्याय ने बताया कि, कोंडागांव पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हम लोगो का अलग अलग तीन टीम तैयार की गई थी। फरसगांव पुलिस को 4 म्युल एकांउट को लेकर 4 शिकायते प्राप्त हुई थी। टीम गठित कर बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग-भिलाई भेजी गई। पहले लेयर के आरोपी भावेश तारम को गिरफ्तार कर विस्तृत पूछताछ कर दूसरे और तीसरे लेयर के शातिर आरोपियों के बारे में मत्वपूर्ण जानकारी जुटाई गयी। वहीं म्युल एकाउंड को लेकर फरसगांव थाना में तीन और अपराध दर्ज किया गया। जांच में पाया गया कि, चारो अपराध आपस मे जुड़ने लगे, जिससे साबित हो गया था एक ही समूह के अपराधियों के द्वारा इन अपराधों को अंजाम दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button