August 7, 2025 12:05 pm
ब्रेकिंग
फ्रिज की बदबू से लेकर मसालों की सीलन तक से ऐसे पाएं छुटकारा, ट्राई करें ये हैक्स IPL में 475 रन, 18 विकेट… करोड़ों रुपये की सैलरी का हक किया अदा, DPL में आते ही हुए फ्लॉप अरे बाप रे! Mahavatar Narsimha को टक्कर, बजट से 13 गुना ज्यादा कमाकर इस साउथ फिल्म ने मचाई तबाही इस बार भाई को सिर्फ राखी नहीं रक्षा कवच बांधे…भविष्य और नारद पुराण में मिलते हैं इस रक्षा सूत्र के प... ट्रंप की कूटनीति से भी रुकने को तैयार नहीं पुतिन, चीन के साथ बन रहा युद्ध का प्लान 700 रुपए महीने में बना रहा एडल्ट वीडियो, Elon Musk का AI मचाएगा ‘बवाल’ ट्रंप के टैरिफ ने मचाया हड़कंप, निवेशकों को 1.61 लाख करोड़ का नुकसान! सुहागरात मनाई, फिर दूल्हे को कमरे में किया बंद… भागने के लिए बालकनी से कूदी दुल्हन, तुड़वा बैठी दोनो... युवक का सुसाइड ड्रामा, प्रेमिका को डराने के लिए फंदा बनाया; पुलिस पहुंची तो सोता हुआ मिला कोलकाता रेप केस: मृतका के पिता ने स्वास्थ्य सचिव पर लगाए ये आरोप, गिरफ्तारी की मांग की
पंजाब

महानगर में आज लगेगा Power Cut, जानें दर्जनों इलाकों में कितने घंटे बिजली रहेगी गुल

जालंधर : 27 अप्रैल को शहर के दर्जनों इलाकों में बिजली बंद रहेगी। इसी क्रम में 66 के.वी. सर्जिकल से चलते 11 के.वी. विदेश संचार, कनाल, बस्ती पीरदार फीडर सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे, जिससे हरबंस नगर, जे.पी. नगर, विरदी कालोनी, अंबेडकर नगर, शास्त्री नगर, न्यू रसीला नगर, सन सिटी, पारस एस्टेट, नाहला पिंड व आसपास के इलाके सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बंद रहेंगे।

वहीं, बबरीक चौक सब-स्टेशन से चलते बस्ती दानिशमंदा, बस्ती गुजा, मनजीत नगर, जनक नगर, लसुडी मोहल्ला, कटरा मोहल्ला, न्यू रसीला नगर, कर्ण एंकलेव, अनूप नगर, सतनाम नगर, सुरजीत नगर, ग्रोवर कालोनी, शेर सिंह कालोनी, दिलबाग नगर, राजा गार्डन, रोज गार्डन, शिवाजी नगर, ग्रीन वैली, राम शरणम कालोनी, नाहला, हरबंस नगर, शास्त्री नगर, जे.पी. नगर, महाराज गार्डन व आसपास के इलाके सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक प्रभावित होंगे।

इसी तरह से 66 के.वी. फोकल प्वाइंट सब-स्टेशनों के अन्तर्गत आते फीडर पंजाबी बाग, जगदंबे, कनाल नंबर-1, डी.आई.सी. 1-2, बी.एस.एन.एल, ग्लोबल कालोनी, न्यू शंकरा, डी-ब्लॉक, गुरुद्वारा शिव नगर के अन्तर्गत आते इलाके सुबह 9 से शाम 5 बजे तक प्रभावित होंगे।

220 के.वी. बादशाहपुर सब-स्टेशन के 11 के.वी. टी.वी. टावर, बुटा मंडी, चिट्टी, गदोवाली, बसंत विहार, उधोपुर, बरसाला, नानकसर, नंगल पुरदल, कादियां, कोल्ड स्टोर के अन्तर्गत आते इलाके सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button