August 13, 2025 2:59 am
ब्रेकिंग
सरगुजा जिले के वरिष्ठ समाजसेवी अजय तिवारी अन्तर्राष्ट्रीय योग श्री अवार्ड से हुए सम्मानित सात महीने बाद गांजा सप्लायर को उड़ीसा से ढूंढ लाई पुलिस,गिरफ्तार कर भेजा जेल बगीचा में निकाली गई तिरंगा बाईक रैली, हर घर तिरंगा अभियान में आम नागरिकों को सहभागिता की अपील स्व. पद्मश्री सुरेंद्र दुबे की अंतिम कृति 'मैं छत्तीसगढ़ बोलता हूं' का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ... ऑनलाइन नहीं मिलेगा जगन्नाथ मंदिर का महाप्रसाद, क्यों लिया गया फैसला? कानून मंत्री ने दिया जवाब शादी करनी है तो धर्म बदलना होगा… प्रेमी ने बनाया दबाव, घरवालों ने भी किया टॉर्चर; सुसाइड नोट लिख प्र... झमाझम बारिश के साथ हुई दिल्ली की सुबह, 5 दिन तक राहत नहीं… UP-बिहार समेत इन 15 राज्यों में अलर्ट, पह... छाता-रेनकोट तैयार रखें, चित्रकोट जलप्रपात उफान पर, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिन होगी ताबड़तोड़ बारिश प्रार्थना सभा की आड़ में 10 वर्षों से चल रहा मतांतरण, महिला समेत दो पर FIR ठगों के निशाने पर बुजुर्ग : CBI-ED का भय दिखाकर बनाया ‘डिजिटल अरेस्ट’ का शिकार, जानिए स्कैम से बचने ...
पंजाब

पहलगाम हमले के बाद खड़ी हुई बड़ी चुनौती, Pregnant महिला लगा रही गुहार

गुरदासपुर पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद अब राजनीतिक और आर्थिक मुद्दे ही नहीं बल्कि सामाजिक और पारिवारिक मुद्दे भी प्रभावित हो रहे हैं जिसका खामियाजा पाकिस्तान से विवाह कर भारत में रह रही पाकिस्तानी लड़कियों और अन्य पारिवारिक सदस्यों को भी भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला गुरदासपुर जिले के सठियाली गांव में सामने आया, जहां एक युवक सोनू मसीह पुत्र बलदेव मसीह ने पाकिस्तान के गुजरांवाला जिले में रहने वाली अपने ही धर्म की लड़की समुयान की बेटी मारिया से करीब एक साल पहले 8 जुलाई 2024 को शादी कर ली थी।

इस अवसर पर युवक व उसकी पत्नी, जो लगभग 8 माह की गर्भवती है, ने अपने सास ससुर व पारिवारिक सदस्यों की उपस्थिति में बताया कि अब प्रशासन द्वारा उसे तुरंत भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है, जिसके कारण वे एक बड़े पारिवारिक संकट व मानसिक संकट में फंस गए हैं। मारिया ने पंजाब सरकार और भारत सरकार से अपील की कि ऐसी विवाहित लड़कियों को इस आदेश से छूट दी जाए। इस समय परिवार के लोग भी काफी मानसिक तनाव में हैं और बार-बार कश्मीर में आतंकी हमले को अंजाम देने वालों को कोस रहे हैं। परिजनों और ग्रामीणों ने भारत सरकार से इस मामले में राहत प्रदान करने की अपील की है।

उल्लेखनीय है कि मारिया इस समय लगभग 8 माह की गर्भवती हैं। इन हालातों में मारिया को लेकर परिवार और उसके पति काफी चिंतित हैं और मारिया भी इस हालत में वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। मारिया विवाह के बाद 45 दिन के वीजा पर भारत आई थी। उसके बाद वह 45-45 दिन का वीजा अवधि बढ़ा रही है तथा उसने अब भी 45 दिन का वीजा बढ़ाने के लिए भारत सरकार के पास प्राथना पत्र दे रखा है। उधर, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का कहना है कि ऐसे मामलों में केंद्र सरकार के आदेशों का सख्ती से पालन कराना उनका कर्तव्य है। डीएसपी कुलवंत सिंह ने बताया कि सरकार के आदेशों का पालन करते हुए कानून के अनुसार पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button