May 1, 2025 5:10 pm
ब्रेकिंग
फरसाबहार में समर कैंप स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तपकरा में आयोजित कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला का किया आकस्मिक निरीक्षण ⏺️ वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार व्यक्ति से मारपीट करने पर एएसआई मनोज भगत को एसएसपी जशपुर ने तत्काल ... ‘अब हमें भी धर्म पूछना पड़ेगा, अपने बच्चों के भविष्य के लिए आदत डाल लीजिये’... पहलगाम हमले का असर, भ... हॉर्न से घोड़ी बिदकी, बारातियों ने पथराव कर कार सवारों को पीटा, मध्य प्रदेश के मुरैना का वीडियो वायर... गजब का चोर! तड़के स्कूटी से आया और चोरी कर ले गया पांच नमक की बोरी… CCTV में हुआ रिकॉर्ड भारत से पाकिस्तान तक, एक ही परिवार के 3 खिलाड़ी उतरे मैदान पर, एक ही दिन हुआ मैच बिना वर्दी के भी अजय देवगन ने दिखाई ‘हीरोपंती’, जानें कैसी है ये फिल्म टेस्ला ने शुरू कर दी नए CEO की खोज, एलन मस्क का क्या होगा? कब शुरू होगी सेल? तगड़े डिस्काउंट के साथ मिलेंगे शानदार ऑफर्स
उत्तरप्रदेश

8 घंटे की मेहनत, 200 किलो मिट्टी… सैंड आर्टिस्ट ने बनाई प्रेमानंद महाराज की ऐसी आकृति, देखते ही हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

प्रेमानंद महाराज एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्हें शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा, जो नहीं जानता होगा. उन्हें राधा रानी का परम भक्त भी कहते हैं. प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु वृंदावन आते हैं और उनके दर्शन करते हैं. अब सैंड आर्टिस्ट, जिन्होंने अपने हाथों से कई सैंड आर्ट बनाई हैं. वह प्रेमानंद महाराज के घर के बाहर पहुंचे और उन्होंने प्रेमानंद महाराज की आकृति बनाई.

जब आकृति को प्रेमानंद महाराज ने देखा तो उन्होंने उनका दुपट्टा और माला पहनाकर अपना आशीर्वाद दिया. प्रेमानंद महाराज की आकृति बनाने वाले रूपेश बलिया के रहने वाले हैं. वह यही काम करते हैं. वह आगरा आए हुए थे, जहां अमेरिका के उपराष्ट्रपति स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अमेरिका के राष्ट्रीय डोनाल्ड ट्रंप और उप राष्ट्रपति जे डी वेंस की आकृति बनाने के लिए बुलाया गया था. तभी उनके मन में ख्याल आया की उन्हें प्रेमानंद महाराज की भी एक आकृति बनानी चाहिए.

200 किलो मिट्टी का इस्तेमाल

इसके बाद आगरा से निकले और पहुंच गए वृंदावन और वृंदावन पहुंचकर उन्होंने प्रेमानंद महाराज की आकृति बनाई. बलिया के रहने वाले रूपेश से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस आकृति को बनाने के लिए कई सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल काम मेहनत का है. क्योंकि इस आकृति को बनाने के लिए सबसे ज्यादा मेहनत की जाती है और इस आकृति को हमने वृंदावन से यमुना की बालू कलर और पानी से मिलकर इसे बनाया है. इसके साथ ही हमने 200 किलो मिट्टी का इस्तेमाल किया है.

प्रेमानंद महाराज ने दिया आशीर्वाद

उन्होंने बताया कि प्रेमानंद महाराज जी की आकृति बनाने में लगभग 8 घंटे का समय लगा. उन्होंने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर प्रेमानंद महाराज की आकृति बनाई. फिर जैसे ही सुबह के समय प्रेमानंद महाराज अपनी पदयात्रा के लिए निकले तो वह अपनी इस आकृति को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए और कुछ देर तक अपनी आकृति को निहारत रहे. प्रेमानंद महाराज ने सैंड आर्टिस्ट और उनके साथियों को अपना आशीर्वाद दिया.

Related Articles

Back to top button