August 3, 2025 6:27 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
हरियाणा

कौन है यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जो पाकिस्तान के लिए कर रही थी जासूसी

हरियाणा के हिसार की मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान को जासूसी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ज्योति पर आरोप है कि उसने भारत के सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और सेना से जुड़ी कई गुप्त जानकारियां पाकिस्तान को भेजी थीं. पूछताछ में ज्योति ने स्वीकार किया कि वह पाकिस्तानी इंटेलिजेंस ऑपरेटिव से भी संपर्क में थी. ऐसे में आईये जानते हैं कि आखिर कौन है ज्योति मल्होत्रा.

ज्योति मल्होत्रा हरियाणा के हिसार जिले की रहने वाली है. उसने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. वो एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. इंस्टाग्राम पर ज्योति के 132 हजार फॉलोअर्स हैं, वहीं यूट्यूब पर उसको 377 हजार से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. ज्योति ट्रेवल व्लॉग बनाती है. उसके चैनल का नाम ‘ट्रैवल विथ जो’ है. लोगों के बीच वो काफी लोकप्रिय है. सोसल मीडिया पर उनकी तस्वीरों से पता चलता है कि ज्योति को घूमने फिरने का काफी शौक था. वो देश विदेश की यात्राएं कर चुकी है. वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है.

पिछले साल ज्योति ने किया था पाकिस्तान का दौरा

पिछले साल ज्योति ने पाकिस्तान का दौरा किया था. इस दौरान वो पाक न हाईकमीशन भी गई थी, जहां उसने पाकिस्तान के कई उच्च अधिकारियों से भी मुलाकात की थी.इंस्टाग्राम पर उसने खुद इस बात की जानकारी दी थी. कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए उसने बताया था कि पाकिस्तान हाईकोर्ट में @navankurchaudhary से मुलाकात हुई, देसी अंदाज में यात्रियों से बातचीत साझा करके खुशी हुई क्योंकि हम दोनों हरियाणवी हैं. व्लॉग आज ही यूट्यूब पर अपलोड कर रही हूं. @jaanmahal_video पाजी से तो काफी पहले से जुड़े हुए हैं, हम सिख तीर्थयात्री के रूप में एक साथ पाकिस्तान की यात्रा कर चुके हैं, उनसे मिलना वाकई अद्भुत था.

पाक में मौजूद 5000 साल पुराने मंदिर के किए दर्शन

इसके साथ ही ज्योति ने पाकिस्तान में स्थित 5000 साल पुराने मंदिर के भी दर्शन किए थे. उसने इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि 5000 साल पुराने इतिहास वाले सबसे बड़े हिंदू मंदिर में भारतीय लड़की…आंसुओं के इस पवित्र तालाब में स्नान करें और आपके पाप धुल जाएंगे! कटास राज के अंदर इस तालाब के बारे में हिंदुओं की यही मान्यता है. इस वीडियो ने मंदिर की झलकियां और उसके आसपास के नजारे को दिखाया. वीडियो में ज्योति पूजा अर्चना करते दिखाई दे रही है.

Related Articles

Back to top button