August 15, 2025 4:41 pm
ब्रेकिंग
स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर रोहित व्यास ने कलेक्टोरेट परिसर एवं कलेक्टर निवास में किया ध्वजारोहण स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सर्किट हाउस में किया सिंदूरी के पौधे का रोपण 79वां स्वतंत्रता दिवस पर उमड़ा देशभक्ति का सैलाब – सुगापारा कर्राबेंवरा संकुल फरसाटोली में धूमधाम से... भिलाई के खारुन नदी में नहाने गए किशोर की डूबने से मौत, खूंटाघाट डेम में डुबा इंजीनियर चार आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, फैसला सुन कोर्ट में करने लगे हंगामा Chhattisgarh HC ने जर्जर स्कूल भवनों को लेकर जताई नाराजगी, कहा- बच्चों को खतरे में डालना मंजूर नहीं Independence Day 2025 पर छत्तीसगढ़ के 25 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा सम्मान, देखिए ल... रायपुर में जल्द ही लोगों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत, 450 करोड़ की लागत से बनाए जाएंगे 7 फ्लाईओवर ठगों ने SBI के मैनेजर को ही दे दिया झांसा, फर्जी लेटर पैड और कॉल से ट्रांसफर करवाए 17.52 लाख
बिलासपुर संभाग

गौग्राम जनजागरण यात्रा 2025 की तैयारी हेतु बैठक सम्पन्न

चांपा–/ 27 अप्रैल 2025 – भारतीय कुष्ठ निवारक संघ, कात्रेनगर चांपा गौशाला में आज गौग्राम जनजागरण यात्रा 2025 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत श्रद्धा भाव से गौ गीत की स्तुति के साथ हुई, जिसमें उपस्थितजनों ने गौमाता का स्मरण करते हुए यात्रा को सफल बनाने का संकल्प लिया।

बैठक में यात्रा के मार्ग और समय की जानकारी साझा की गई, साथ ही यात्रा के मार्ग पर पड़ने वाले प्रत्येक ग्राम में ग्राम समिति गठन की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकांश ग्रामों में समितियों का गठन हो चुका था, जबकि कुछ ग्रामों में यह प्रक्रिया अभी जारी थी। बैठक में यह निर्देश दिया गया कि जल्द ही शेष ग्रामों में समितियों का गठन किया जाए, ताकि यात्रा की तैयारी में कोई रुकावट न आए।

यात्रा हेतु आर्थिक सहयोग पर भी बैठक में विशेष चर्चा की गई। उपस्थित सदस्यों ने यात्रा के आयोजन के लिए वित्तीय सहायता देने की इच्छा व्यक्त की। साथ ही दान देने के इच्छुक लोगों को विधिवत दान रसीद प्रदान करने की बात की गई, जिससे वे आयकर छूट के तहत अपने दान का लाभ उठा सकें।

बैठक के उपरांत, सभी उपस्थितजनों ने गौशाला का निरीक्षण किया और गौमाताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी ने एकजुट होकर यात्रा की सफलता के लिए प्रार्थना की और अपने योगदान का संकल्प लिया।

बैठक में प्रमुख रूप से सुधीर देव (वरिष्ठ प्रचारक), लोमस भाईसाब, रामप्रकाश केशरवानी (कोषाध्यक्ष, सहकार भारती), घनश्याम तिवारी (प्रदेश संयोजक, पैक्स प्रकोष्ठ, सहकार भारती), गगन जयपुरिया (स्थानीय जिला पंचायत सदस्य, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत जांजगीर-चांपा), अजय सराफ, राजकुमार पटेल, ललित देवांगन, रुद्रप्रताप सिंह चंदेल, दिनेश सिंह, युवराज सिंह, प्रकाश साहू, देवेंद्र, शनिकुमार, आशीष तिवारी, रघुनंदन पटेल, सोनू जायसवाल, गजाधर श्रीवास, राजेंद्र डडसेना, शिवकुमार जायसवाल, नरोत्तम पटेल, श्यामसुंदर पटेल, भोलानाथ मांझी, मुरारीलाल राठौर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, स्वयंसेवक और ग्राम समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एकमत होकर यह संकल्प लिया कि गौग्राम जनजागरण यात्रा 2025 को ऐतिहासिक और प्रेरणादायी बनाने के लिए वे पूरी मेहनत और उत्साह के साथ जुटेंगे, ताकि यह यात्रा जन-जन तक पहुँचे और गौसेवा तथा भारतीय संस्कृति का प्रचार हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button