May 1, 2025 7:59 pm
ब्रेकिंग
महतारी वंदन योजना की 15वीं किश्त के तहत 648 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी छत्तीसगढ़ की केयरएज रैंकिंग में बड़ी छलांग भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु साइकिल संदेश रैली का हुआ आयोजन मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग में लगातार हो रहे हैं नवाचार प्रेमनगर के डॉ. ओमकार साहू "मृदुल" और डॉ. चंद्रा साहू "चर्चित" मानद उपाधि से सम्मानित फरसाबहार में समर कैंप स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तपकरा में आयोजित कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला का किया आकस्मिक निरीक्षण ⏺️ वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार व्यक्ति से मारपीट करने पर एएसआई मनोज भगत को एसएसपी जशपुर ने तत्काल ... ‘अब हमें भी धर्म पूछना पड़ेगा, अपने बच्चों के भविष्य के लिए आदत डाल लीजिये’... पहलगाम हमले का असर, भ... हॉर्न से घोड़ी बिदकी, बारातियों ने पथराव कर कार सवारों को पीटा, मध्य प्रदेश के मुरैना का वीडियो वायर...
खेल

सबसे धीमा अर्धशतक जमाने के बाद विराट कोहली लोगों पर क्यों भड़के?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में 6 विकेट से हराकर अपनी पिछली हार का बदला ले लिया है. इसी के साथ ही RCB ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस सीजन में RCB ने चार पर लक्ष्य का पीछा किया है और चारों में उसे जीत मिली है. खास बात यह है कि इस चारों मैंचों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया है. दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 47 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. यह उनका आईपीएल में सबसे धीमा अर्धशतक था.

उन्होंने क्रुणाल पंड्या के साथ मिलकर 119 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया. क्रुणाल पंड्या ने 47 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 73 रनों की पारी खेली. विराट कोहली की इस धीमी पारी पर फैंस उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं. जिस पर विराट कोहली भड़क गए और उन्होंने फैंस के सवालों का करारा जवाब दिया.

लोग भूलते जा रहे हैं… धीमा अर्धशतक लगाकर बोले कोहली

मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि दिल्ली के खिलाफ चेज करना काफी मुश्किल था. पिच धीमी थी और हमारे तीन विकेट जल्दी गिर चुके थे. ऐसे में हमें एक बड़ी पार्टनरशिप की जरूरत थी. उन्होंने कहा कि दिल्ली की पिच पर रन बनाना मुश्किल था. हमने क्रुणाल पंड्या के साथ मिलकर पहले एक पार्टनरशिप की. मैंने उनके साथ सहयोगी की भूमिका निभाई. कोहली ने कहा कि स्कोरबोर्ड पर कुल रन, परिस्थितियां कैसी हैं, कौन से बॉलर गेंदबाजी करने वाले हैं, कौन से गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना मुश्किल होगा, इन सभी चीजों पर मैं ध्यान देता हूं. मैं कोशिश करता हूं कि मेरे सिंगल और डबल्स नहीं रूकें. बीच-बीच में बाउंड्री भी आती रहे. ताकि रन गति कम न हो.

RCB के स्टार बल्लेबाज ने कहा कि मुझे लगता है लोग टी20 क्रिकेट में साझेदारी बनाने या पारी को आगे तक ले जाने के महत्व को भूलते जा रहे हैं. धीमी पिच पर अगर आप स्ट्राइक रोटेट करना नहीं जानते तो यह आसान नहीं होगा. यही मेरा तरीका है. मैं अपने हिसाब से मैच को आगे बढ़ता हूं. दिल्ली के खिलाफ यह एक शानदार जीत थी. हम दबाव में थे, 26 पर 3 थे और फिर मैंने और क्रुणाल ने 119 रनों की साझेदारी की.

कोहली ने बनाया खास रिकॉर्ड

कोहली ने इस सीज़न में चार रन-चेज़ में कुल 245 रन बनाए हैं. इन मुक़ाबलों में उनका औसत भी 245 का है. दिल्ली के खिलाफ पहली बार वह लक्ष्य का पीछा करते हुए आउट हुए. कुल मिलाकर उन्होंने 10 मैचों में 443 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. कोहली के नाम अब टी20 क्रिकेट के इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

विराट ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अब तक कुल 1154 रन बना लिए हैं. यह सिर्फ एक आईपीएल रिकॉर्ड नहीं है, बल्कि यह टी20 क्रिकेट रिकॉर्ड है. इसके अलावा विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल में कुल 11वीं बार 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है. इससे पहले डेविड वार्नर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 13 बार 50+ रन बनाए हैं.

Back to top button