August 3, 2025 8:25 pm
ब्रेकिंग
शहर के सभी 20 वार्डों में होगा विद्युत पोल विस्तार,उपमुख्यमंत्री ने दी 30 लाख की स्वीकृति - पत्थलगांव बस स्टेण्ड के समीप रखियो की दुकान सजधज कर तैयार सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की ... *प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं...
मध्यप्रदेश

शहडोल से शर्मनाक तस्वीर: बच्चों की थाली में परोसी जा रही ‘पानी वाली दाल’, सब्जी में ढूंढे नहीं मिला रहा आलू

शहडोल। मध्यप्रदेश सरकार बच्चों के पोषण के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। शहडोल जिले से सामने आई एक तस्वीर ने फिर एक बार सरकारी योजनाओं की जमीनी सच्चाई को उजागर कर दिया है। मामला ब्यौहारी ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बराबघेलहा का है, जहां बच्चों की थाली में ‘मध्यान्ह भोजन’ के नाम पर सिर्फ़ पीला पानी और कुछ आलू के टुकड़े परोसे जा रहे हैं। इस शर्मनाक हालात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बच्चों की थाली में जो दाल दी जा रही है, वह इतनी पतली है कि यह तय करना मुश्किल है कि वह वास्तव में दाल है, सब्जी है या सिर्फ़ रंगीन पानी।

जिले के अंतिम छोर ब्यौहारी ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बराबघेलहा से एक बेहद ही चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां बच्चों की थाली में जिस दाल को परोसा गया है, वह इतनी पतली है कि ये तय कर पाना मुश्किल है कि वह दाल है या कोई सब्ज़ी, हल्के पीले रंग के उस तरल पदार्थ में बमुश्किल कुछ आलू के टुकड़े दिख रहे हैं, बाकी सिर्फ़ पानी, यह दृश्य न केवल पोषण की अनदेखी दर्शाता है, बल्कि शासकीय योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार की भी पोल खोलता है।

मध्यान भोजन के नाम पर बच्चों को सिर्फ़ पानी और हल्का पीला रंग दिया जा रहा है। ये दाल है भी या कोई सब्जी या फिर सिर्फ़ पानी में तैरते चंद आलू के टुकड़े, तस्वीरें साफ़ बता रही हैं कि किस तरह मासूम बच्चों की थाली में परोसी जा रही है पोषण आहार , इसे  कोई दाल कहे या सब्ज़ी, हकीकत में वो भूख और अपमान का ज़हर है।इस पूरे मामले में क्वालिटी मॉनिटर, मध्यान्ह भोजन योजना, जिला पंचायत शहडोल आभा खरे का कहना है कि यदि मध्यान भोजन में गड़बड़ी हुई है तो मामले की जांच कराई जाएगी।

Related Articles

Back to top button