August 3, 2025 2:20 pm
ब्रेकिंग
*प्रधानमंत्री की विशेष पहल से बस्तर समेत प्रदेश भर में रेल सेवाओं का बढ़ा दायरा : मुख्यमंत्री श्री स... सनातन धर्म पर जमकर बरसे NCP नेता जितेंद्र आव्हाड, शिवाजी महाराज से लेकर अंबेडकर तक का किया जिक्र क्या साफ होने लगा है यमुना का पानी, दिल्ली सरकार ने क्या बताया? ‘मोदी-योगी’ को भी फंसाने की थी साजिश…मालेगांव केस में प्रज्ञा ठाकुर ने ATS पर लगाया गंभीर आरोप किस नेता के लिए बोलीं प्रज्ञा ठाकुर- नाम लो तो दिन खराब हो जाता है, आतंक का रंग और धर्म भी बताया मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया आखिर क्यों किया गया था उन्हें टॉर्चर? TRF से लेकर FATF तक… प्रियंका चतुर्वेदी का मणिशंकर अय्यर को जवाब, पाकिस्तान के खिलाफ बने प्रतिनिधिमं... 6 बार विधायक-रबड़ी कैबिनेट में मंत्री भी रहे… कौन हैं कांग्रेस के अशोक राम, जो JDU में हो रहे शामिल मेरे नसीब में मेरी बेटी नहीं… पुरी में जलाई गई लड़की की मौत पर छलक उठा पिता का दर्द कौन हैं परमवीर सिंह, जिन्हें साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा निकृष्ट, ATS पर फिर निकाली भड़ास
लाइफ स्टाइल

ब्लैकहेड्स हटाने के लिए ट्राई करें ये घरेलू फेस मास्क, पहली बार में दिखेगा असर

चेहरे पर दिखने वाले छोटे-छोटे काले धब्बे, जिन्हें हम ब्लैकहेड्स कहते हैं, न सिर्फ आपकी स्किन की खूबसूरती को बिगाड़ते हैं बल्कि कॉन्फिडेंस को भी कम करते हैं. ये ज्यादातर नाक, ठुड्डी और माथे के हिस्से पर होते हैं. ये उन लोगों के लिए आम समस्या है जिनकी स्किन ऑयली या कॉम्बिनेशन टाइप की होती है. कई लोग पार्लर जाकर महंगे ट्रीटमेंट करवाते हैं या बाजार में मिलने वाले स्ट्रिप्स और मास्क का इस्तेमाल करते हैं, जो कभी-कभी स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं.

लेकिन अच्छी बात ये है कि आप चाहें तो घर पर ही कुछ आसान और नेचुरल फेस मास्क की मदद से ब्लैकहेड्स को जड़ से साफ कर सकते हैं, वो भी बिना किसी साइड इफेक्ट के. तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं ऐसे 3 असरदार घरेलू फेस मास्क के बारे में जो न सिर्फ ब्लैकहेड्स हटाते हैं, बल्कि स्किन को डीप क्लीन करके उसे सॉफ्ट, क्लियर और हेल्दी बनाते हैं.

1. बेसन और हल्दी का मास्क

बेसन और हल्दी का मास्क स्किन को एक्सफोलिएट करता है, एक्स्ट्रा ऑयल हटाता है और डेड स्किन को भी साफ करता है. इसे बनाने के लिए 1 बड़ा चम्मच बेसन , 1/4 छोटा चम्मच हल्दी और 1 चम्मच दही या गुलाब जल ले लें और सबको एक साथ मिला लें. लेकिन इसे गाढ़ा रखें. फिर चेहरे को हल्के गर्म पानी से धो लें ताकि पोर्स खुल जाएं. अब इस मास्क को नाक, ठुड्डी और ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं. सूखने के बाद हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए धो लें. हफ्ते में 2 बार करने से ही आपके ब्लैक हैड्स निकल जाएंगे.

2. ऐक्टिवेटेड चारकोल और एलोवेरा जेल मास्क

ये मास्क ब्लैक हैड्स निकालने के साथ ही स्किन को साफ भी करता है. क्योंकि इसमें चारकोल और एलोवेरा जेल मिलाया जाता है. चारकोल स्किन की गहराई से सफाई करता है और ब्लैकहेड्स को बाहर निकालता है, जबकि एलोवेरा जलन और सूजन को शांत करता है. इसके लिए 1 कैप्सूल एक्टिवेटेड चारकोल, 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 2-3 बूंद नींबू का रस (ऑप्शनल) मिलाना है. अब इसे ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं. सूखने के बाद मास्क को रगड़ते हुए निकालें या हल्के गुनगुने पानी से धो लें. पहली बार में ही आपको असर दिखने लगेगा.

3. अंडे की सफेदी और टिशू पेपर मास्क

ये एक नेचुरल पील-ऑफ मास्क है जो ब्लैकहेड्स, व्हाइटहेड्स और डेड स्किन को तुरंत हटाता है. इसे बनाने के लिए आपको चाहिए 1 अंडे की सफेदी और टिशू पेपर. अंडे की सफेदी को फेंट लें और ब्लैकहेड्स वाली जगह पर अंडे की सफेदी लगाएं और तुरंत उस पर टिशू पेपर चिपका दें. फिर ऊपर से एक और परत अंडे की सफेदी की लगाएं. सूखने दें और फिर टिशू को धीरे-धीरे खींचकर निकालें. याद रहे कि इसका इस्तेमाल हफ्ते में 1 बार से ज्यादा नहीं करना है.

Related Articles

Back to top button