July 5, 2025 3:19 pm
ब्रेकिंग
पंजाब के सबसे महंगा टोल प्लाजा पर तीखी बहस, उद्योगपतियों ने खुद ही उठाया यह कदम खाद की 70% कमी से किसानों की लागत 55 % बढ़ी, महंगी कीमतों पर हो रही कालाबाजारी दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, दो माओवादी ढेर IED ब्लास्ट मामले में NIA सात लोगों को किया गिफ्तार, पूछताछ में बड़ा हुआ खुलासा KYC नहीं करवाया तो ब्लॉक हो जाएंगे 3.28 लाख से अधिक गैस कनेक्शन, यह हैं जरूरी पेपर रायपुर से राजिम तक जल्द गूंजेगी ट्रेनों की आवाज, 15 अगस्त से चल सकती है ट्रेन छत्तीसगढ़ की खराब सड़कों के लिए 94252***** पर करें शिकायत’ डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने दिया नंबर, लेकि... दो सालों तक युवती का जिस्म नोचता रहा दरिंदा, शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, अब पुलिस ने किया गिरफ्ता... BSF जवानों को मिली बड़ी सफलता.. मीनड़ी के जंगल से इतने नक्सलियों को हथियार समेत किया गिरफ्तार जशप्योर बनेगा ग्लोबल ब्रांड.. मिलेगी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान, साय सरकार ने लिया ये बड़ा नि...
देश

जाट आंदोलन में कैप्टन अभिमन्यु की कोठी जलाने का केस; CBI ऑफिस पहुंचे खाप प्रतिनिधि, मामले की जानकारी ली

तत्कालीन वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर में आगजनी का केस सीबीआई कोर्ट में चल रहा है। इस केस की स्थिति जानने के लिए खाप प्रतिनिधि पंचकूला पहुंचे और मामले की जानकारी ली। बता दें 2016 में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान तत्कालीन वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु की सेक्टर 14 स्थित कोठी में आगजनी हुई थी।

चंडीगढ़ में सीबीआई ऑफिस पहुंचे खाप प्रतिनिधिः खाप प्रवक्ता

खाप प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक नेकहा कि खाप प्रतिनिधि चंडीगढ़ में सीबीआई ऑफिस पहुंचे और डीआईजी से मिले। इसके बाद उन्होंने सीबीआई कोर्ट की केस की वर्तमान स्थिति के बारे में पूरी जानकारी ली। खाप प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने सर्व खाप की ओर से युवक के केस की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र हुड्डा से मुलाकात की और केस की मौजूदा स्थिति के बारे में पूरी जानकारी ली। इसी मामले में 2 एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिन्हें एक साथ जोड़कर जल्द मामलों का निपटारा करने के लिए कोर्ट में याचिका दी गई।

डीआईजी ने कहा कि केस की पूरी स्टडी करके ही बता सकते हैं कि इसमें क्या किया जा सकता है। केस की बिना स्टडी किए कुछ कहना संभव नहीं है। इस सिलसिले में कानून विशेषज्ञ से जानकारी और राय ली जा रही है।

जाट आरक्षण आंदोलन में जलाया था अभिमन्यु के घर

बता दें साल 2016 में जाट आरक्षण आंदोलन हुआ था। इस दौरान तत्कालीन वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु की सेक्टर 14 स्थित कोठी में आगजनी हुई थी। आगजनी में 65 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था, जिसमें से 58 को जमानत मिल गई थी और 7 हिरासत में थे। जो केस बाद में खत्म हो गए। उसी मामले में एक केस सीबीआई में चल रहा है।

Related Articles

Back to top button