May 2, 2025 6:23 am
ब्रेकिंग
भोपाल में 3 मई से शुरू होगा सहकार भारती राष्ट्रीय प्रकोष्ठ अभ्यास वर्ग महतारी वंदन योजना की 15वीं किश्त के तहत 648 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी छत्तीसगढ़ की केयरएज रैंकिंग में बड़ी छलांग भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु साइकिल संदेश रैली का हुआ आयोजन मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग में लगातार हो रहे हैं नवाचार प्रेमनगर के डॉ. ओमकार साहू "मृदुल" और डॉ. चंद्रा साहू "चर्चित" मानद उपाधि से सम्मानित फरसाबहार में समर कैंप स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तपकरा में आयोजित कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला का किया आकस्मिक निरीक्षण ⏺️ वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार व्यक्ति से मारपीट करने पर एएसआई मनोज भगत को एसएसपी जशपुर ने तत्काल ... ‘अब हमें भी धर्म पूछना पड़ेगा, अपने बच्चों के भविष्य के लिए आदत डाल लीजिये’... पहलगाम हमले का असर, भ...
पंजाब

फगवाड़ा गेट सहित इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद, जानें कितना लंबा होगा Power Cut

जालंधर: 66 के.वी. रेडियल सब-स्टेशन बशीरपुरा बिजली घर से चलते कैटागरी-1 के 11 के.वी. फगवाड़ा गेट फीडर की अंडरग्राउंड केबल डैमेज हो गई थी, जिसके चलते सप्लाई चलाने के लिए प्रताप बाग फीडर के ऊपर लोड डाला गया था।

पावरकॉम द्वारा 33.31 लाख रुपए का एस्टिमेट पास करवाया गया जिसके चलते अब अंडरग्राउंड केबल को बदलने का काम चालू करवाया गया है। इसी के चलते 28 अप्रैल को प्रताप बाग, मंडी रोड, सैंट्रल मिल, रेलवे रोड, अड्डा होशियारपुर, लक्ष्मीपुरा फीडरों की सप्लाई सुबह 9 से दोपहर 12-1 बजे तक बंद रखी जाएगी। इसके चलते उक्त फीडरों के अन्तर्गत आते इलाके फगवाड़ा गेट, प्रताप बाग का एरिया, आवां मोहल्ला, रायजपुरा, चहार बाग, रस्ता मोहल्ला, खोदियां मोहल्ला, सैदां गेट, खजुरां मोहल्ला, चौक सूदां, शेखां बाजार, टाली मोहल्ला, कोट पक्षियां, संतोषी नगर, ढन्न मोहल्ला, किला मोहल्ला, अड्डा होशियारपुर चौक का एरिया, काजी मोहल्ला, अटारी बाजार, मंडी रोड, प्रताप रोड, किशनपुरा, अजीत नगर, बलदेव नगर, दौलतपुरी, लक्ष्मीपुरा, जगतपुरा व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।

Related Articles

Back to top button