July 6, 2025 11:56 am
ब्रेकिंग
फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी! इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस अब सेब की कीमत तय करेंगे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते! कश्मीरी और हिमाचली सेब होंगे महंगे अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर, 51 की गई जान, कई गायब, क्या ट्रंप के एक फैसले से बढ़ी आफत? उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की स्किन हो रही है ढीली, इन टिप्स से दिखेंगी यंग UP के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-बिहार सहित इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, पहाड़ों का क्या... फार्म हाउस में चली रही थी पूल पार्टी, स्वीमिंग पूल में कूदा, 10 सेकंड बाद पानी के ऊपर आई युवक की लाश...
देश

भारत के डर से हलक में जान… PoK से आतंकियों को वापस बुला रहा पाकिस्तान

एक कहावत है कि रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया. यही हाल इस वक्त पाकिस्तान का है. उसकी जान हलक में अटकी हुई है, बावजूद उसकी अकड़ नहीं गई है. वह आतंकवाद को अभी भी पनाह दे रहा है. दरअसल, पाकिस्तान ने पीओजेके (POJK) में मौजूद सात से ज्यादा आतंकी लॉन्च पैड्स से आतंकियों को पाक आर्मी की शरण में रहने का आदेश दिया.

पीओजेके में स्थित आतंकी लॉन्च पैड्स को खाली कराया जा रहा है. पाकिस्तान आर्मी ने अपने लॉन्च पैड्स से आतंकियों और अपने लोगों को हटाने का मौखिक आदेश जारी किया. आतंकी लॉन्च पैड्स लीपा, ज़ुरा, दूधिनियाल, केल, शारदी, सरदारी और कोटली क्षेत्रों में स्थित हैं. लश्कर-ए-तैयबा के तीन मुख्य पाकिस्तानी ट्रेनिंग कैंपों से प्रशिक्षित आतंकी इन लॉन्च पैड्स पर तैनात किए जाते हैं.

भारत के एक्शन ने PoJK में मची खलबली

आतंकी इन लॉन्च पैड्स पर घर जैसे ठिकानों में हथियारों और खाने-पीने की सुविधाओं के साथ रहते हैं और मौके मिलने पर भारत में घुसपैठ कर आतंकी घटनाओं को अंजाम देते हैं. पाकिस्तान आर्मी को डर है कि इन लॉन्च पैड्स को नुकसान पहुंच सकता है, इसलिए आतंकियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का फैसला लिया गया.

बलूचिस्तान में ट्रेन हाईजैकिंग और सेना पर हमले के बाद पाकिस्तान आर्मी के आंतरिक हालात और खराब हुए हैं. बलूचिस्तान की घटनाओं के बाद कई पाकिस्तानी सैनिकों ने सेना छोड़ दी है. इन घटनाओं से पाकिस्तान आर्मी और आईएसआई में भारी बौखलाहट फैल गई है.

NIA ने तेज की पहलगाम हमले की जांच

एनआईए ने पहलगाम हमले की जांच तेज कर दी है. घटना स्थल से मिले सैंपल को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने चश्मदीदों के बयान भी दर्ज करने शुरू कर दिए हैं. जांच एजेंसी आईजी, डीआईजी, एसपी स्तर के अधिकारियों के बयान भी दर्ज कर रही है. एनआईए इस हमले से जुड़े आतंकी मॉड्यूल्स, स्थानीय नेटवर्क और संभावित स्लीपर सेल्स की भूमिका की भी बारीकी से जांच कर रही है.

पहलगाम हमले में चली गई थीं 26 जिंदगियां

पहलगाम के बैसरन में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था. इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे. इस आतंकी हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है. मरने वालों में महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के लोग शामिल हैं. हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े व बड़े एक्शन लिए.

Related Articles

Back to top button