July 7, 2025 8:09 am
ब्रेकिंग
बहन को डांटने से रोका, तो बेटे ने 70 साल के बुजुर्ग की कर दी पिटाई, इलाज के दौरान मौत, अब 5 साल की स... वाराणसी में पकड़ा गया संजू त्रिपाठी हत्याकांड का फरार आरोपी, पुलिस ने रखा 5000 हजार का इनाम रावतपुरा सरकार का एक और नया कारनामा आया सामने, गड़बड़ी कर छात्रों से वसूली तीन गुना फीस झारखंड पुलिस ने किया बड़े गिरोह का पर्दाफाश, छत्तीसगढ़ के तीन लोगों से बरामद किए 1.30 लाख के जाली नो... बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात.. दुर्ग से पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देख... तीन युवकों ने पड़ोसी से की मारपीट, जमकर मचाया हुड़दंग, CCTV में कैद हुई वारदात कल से मैनपाट में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर, भाजपा अध्यक्ष नड्डा करेंगे उद्घाटन तो अमित शाह समापन, कां... फरार हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं पर कसा शिकंजा, दो हफ्ते में संपत्ति कुर्क करने की बड़ी तैयारी आफत की बारिश ने मचाया तांडव, शहर की निचली बस्तियों बने बाढ़ जैसे हालात, जीवन अस्त व्यस्त मदद के नाम पर मांगता था ट्रैक्टर, फिर हो जाता था गायब, शातिर ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश

कश्मीर में फिर आतंकी हमले का अलर्ट, लश्कर के निशाने पर हैं टूरिस्ट प्लेस

पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में फिर से बड़ा आतंकी हमला हो सकता है. खुफिया एजेंसियों की ओर से बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया एजेंसियों ने लश्कर ए तैयबा के खतरनाक मॉड्यूल से आगाह रहने को कहा गया है. अलर्ट के मुताबिक, ये मॉड्यूल कश्मीर में फिर आतंकी हमला करने की तैयारी में हैं. आतंकी यहां पर टारगेट किलिंग के साथ बड़े आतंकी हमले की तैयारी में हैं.

दक्षिणी कश्मीर मॉड्यूल के निशाने पर हैं. आतंकियों के निशाने पर टूरिस्ट प्लेस हैं. ऐसे में टूरिस्ट प्लेस की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहा गया है. सुरक्षा एजेंसियों को हाइ अलर्ट कर रहने के लिए कहा गया है. कश्मीर में दोबारा से इस तहर की घटना को होने से रोकने के लिए भारतीय सेना और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, इनपुट्स से पता चला है कि आतंकवादी समूह आने वाले दिनों में गैर-स्थानीय लोगों, अल्पसंख्यक कश्मीरी पंडित समुदाय के सदस्यों और सुरक्षा कर्मियों या बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर दुस्साहसिक हमले करने की प्लानिंग कर रहे हैं.

अस्पतालों में किया गया था अलर्ट

पहलगाम आतंकी हमले के कुछ दिनों बाद जम्मू-कश्मीर के दो बड़े अस्पतालों ने कर्मचारियों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के लिए सलाह जारी की. हालांकि, एक अस्पताल ने कुछ घंटों बाद इसे वापस ले लिया. शुक्रवार शाम को सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) जम्मू ने एक एडवाइजरी जारी कर कर्मचारियों को सतर्क रहने के लिए कहा.

एडवाइजरी में कहा गया कि जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में सीमा पार तनाव को देखते हुए, सभी कर्मचारियों को सतर्क रहने और किसी भी समय उत्पन्न होने वाली किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है.

परामर्श में स्टोर अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे सभी जरूरी आपूर्ति, आपातकालीन दवा और महत्वपूर्ण उपकरणों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तत्काल इस्तेमाल के लिए तैयार रखें. इसने कर्मचारियों से अनावश्यक छुट्टियों को रोकने और अस्पताल परिसर में उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए भी कहा.

Related Articles

Back to top button