July 6, 2025 6:06 pm
ब्रेकिंग
फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी! इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस अब सेब की कीमत तय करेंगे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते! कश्मीरी और हिमाचली सेब होंगे महंगे अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर, 51 की गई जान, कई गायब, क्या ट्रंप के एक फैसले से बढ़ी आफत? उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की स्किन हो रही है ढीली, इन टिप्स से दिखेंगी यंग UP के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-बिहार सहित इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, पहाड़ों का क्या... फार्म हाउस में चली रही थी पूल पार्टी, स्वीमिंग पूल में कूदा, 10 सेकंड बाद पानी के ऊपर आई युवक की लाश...
उत्तरप्रदेश

जामिया यूनिवर्सिटी में कश्मीरी छात्रा के साथ छेड़छाड़, हॉस्टल का रसोइया गिरफ्तार

जामिया मिलिया इस्लामिया (जेएमआई) के कैंपस में गेट के पास एक छात्रा से कथित तौर पर छेड़छाड़ की गयी, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा कि यह घटना ‘दुर्भाग्यपूर्ण और घोर निंदनीय’ है तथा इस मामले में तत्काल कार्रवाई की गई है. एक छात्र संगठन ने आरोप लगाया कि यह घटना सुरक्षा कर्मचारियों की मौजूदगी में हुई.

जेएमआई के अधिकारी के अनुसार, घटना रविवार रात को हुई जब एक छात्रा ने परिसर के गेट नंबर 8 के पास छेड़छाड़ की शिकायत की. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जामिया यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टोरियल और सुरक्षा दल ने सुरक्षा सलाहकार और चीफ प्रॉक्टर के साथ मिलकर तुरंत जामिया नगर थाने को जानकारी दी. पुलिस कर्मियों ने तुरंत यूनिवर्सिटी के गेट पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया. भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है, और आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है तथा मामले की जांच जारी है.

हॉस्टल का रसोइया है आरोपी

जांच के अनुसार, आरोपी की पहचान आबिद (22) पुत्र मोबिन, निवासी गांव भैसी, जिला नूह हरियाणा के तौर पर हुई है. जो J&K हॉस्टल मेस जामिया यूनिवर्सिटी में रसोइया के रूप में काम करता है. उसने एक छात्रा जो कि मूल रूप से जम्मू कश्मीर की निवासी है और ओखला गांव में रहती है, उसके साथ छेड़छाड़ की.

यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने की गश्त

जेएमआई के बयान में कहा गया, यूनिवर्सिटी ने तत्काल स्थिति संभाल ली. आरोपी को तुरंत पकड़ लिया गया, और यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने परिसर के कई चक्कर लगाए, हर नुक्कड़ और कोने पर गश्त की, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि परिसर शांतिपूर्ण और सुरक्षित रहे.

Related Articles

Back to top button