August 13, 2025 5:49 pm
ब्रेकिंग
बिहार: NSUI के राष्ट्रीय महासचिव चुन्नू सिंह लापता, 3 दिन हुए, मोबाइल भी बंद, पुलिस के भरोसे परिवार श्री हनुमान बालाजी भारतीय चिकित्सा चैरिटेबल स्वास्थ्यवर्धक संस्थान में अयोध्या की तर्ज पर बना भव्य म... सावधान! रायपुर में बढ़ा कुत्तों का आतंक... डॉग बाइट के मामले हुए दोगुने 'मेरा राजा बेटा लौट आ, तेरी शादी के लिए मैंने...' एक दिन पहले ही हुआ था रिश्ता, छिन गया 3 परिवारों क... छत्तीसगढ़ को मिलेगा 50-50 हजार टन अतिरिक्त DAP और युरिया, किसानों को राहत चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी में नया मोड़, CG High Court ने ED को दिया नोटिस प्यार में बन गई चोर... Boyfriend को महंगी बाइक दिलाने के लिए Girlfriend ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम महुआ शराब और मुर्गा-भात की पार्टी करना पड़ा भारी, बुजुर्ग महिला सहित 3 की मौत, 3 अस्पताल में 15 अगस्त को 'मौत के स्टंट' का एलान, नया रायपुर की सड़कों पर स्टंटबाजी का Video Viral छत्तीसगढ़ के 43 नगर पालिकाओं में अब Online जमा होगा Property Tax
लाइफ स्टाइल

गर्मियों में इस तरह से स्टोर करें मखाने, लंबे समय तक नहीं होंगे खराब

मखाने के एक हेल्दी और टेस्टी स्नैक है. ये एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जिसे लोग कई अलग-अलग तरीकों से खाना पसंद करते हैं. ये सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है और कई पोषक तत्वों से भरपूर भी. मखाने में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम, आयरन, फॉस्फोरस, जिंक, और फाइबर पाए जाते हैं. यही वजह है कि इसे सुपरफुड माना जाता है.

मखाना खाने से वजन कंट्रोल करने में मदद मिलती है, कोलेजन बढ़ता है और पाचन भी दुरुस्त रहता है. यही वजह है कि ये ज्यादातर घरों में मिल जाता है. वैसे तो मखाने जल्दी खराब नहीं होते हैं. लेकिन अगर ये मॉइस्चर के कॉन्टैक्ट में आ गए तो खराब हो सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि इसे सही तरीके से स्टोर किया जाए. ताकि ये लंबे समय तक फ्रेश रह सकें. चलिए आज आपको बताते हैं कुछ ऐसी तरीके जिनकी मदद से आप अपने मखाने को लंबे समय तक खराब से बचा सकेंगे.

एयरटाइट कंटेनर का इस्तेमाल करें

मखानों को नमी से बचाने के लिए और लंबे समय तक चलाने के लिए सबसे पॉपुलर तरीका है इन्हें एयरटाइर कंटेर में रखना. मखानों को हमेशा एयरटाइट कंटेनर (जैसे स्टील या कांच के डिब्बे) में रखें. इससे नमी और हवा अंदर नहीं जाएगी और मखाने कुरकुरे बने रहेंगे.

धूप में अच्छी तरह सुखा लें

आप जब भी मखाने खरीदकर लाएं तो उन्हें सबसे पहले कुछ देर के लिए धूप में सुखा लें. इसके बाद एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें. इससे मखाने की नमी खत्म हो जाएगी और वो लंबे समय तक फ्रेश और क्रंची बने रहेंगे.

ठंडी और सूखी जगह पर रखें

ऐसा नही है कि आपने मखानो को एयरटाइट कंटेनर में रख लिया है तो वो सेफ रहेंगे. बल्कि आपको कंटेन को भी किसी किसी ठंडी, सूखी और अंधेरी जगह पर रखना है. जैसे किचन की ऊपर वाली शैल्प.

थोड़ा भूनकर भी स्टोर कर सकते हैं

मखानो को स्टोर करने से पहले आप उन्हें हल्का सा भून भी सखते हैं. इससे उनकी शेल्फ लाइफ बढ़ जाती है. मखानों को भूलकर उन्हें ठंडा कर लें और फिर उन्हें स्टोर करें. ये तरीका सबसे पुराना और असरदार है.

नीम की पत्तियां डालें

नीम पत्तियां भी मखानों को जल्दी खराब होने से बचाने में मदद करती हैं. इसलिए जब भी मखानो को स्टोर करें तो कंटेनर में कुछ सूखी नीम की पत्तियां रख दें. इससे कीड़े नहीं लगते और मखाने सेफ रहते हैं.

Related Articles

Back to top button