छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने से 2 की मौत, 20 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधियां एक्टिव है। उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश के बाद अब मध्य छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 23 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। पिछले पांच दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने छत्तीसगढ़ को तरबतर कर दिया है। नदी-नाले उफान पर है। रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, कबीरधाम, बालोद, बेमेतरा में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल है।
उफान पर नदियां
राजनांदगांव के मोंगरा जलाशय से 70 हजार क्यूसेक पानी शिवनाथ नदी में छोड़ा गया है, जिससे दुर्ग, बेमेतरा जिले में नदी किनारे बसे गांवों में पानी घुस गया है। वहीं रायपुर से होकर गुजरने वाली खारून नदी भी उफान पर है। कई छोटे एनीकट रास्ते बंद हो चुके हैं। कबीरधाम जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत भी हुई है।
कहां ऑरेंज और किन जिलों में येलो अलर्ट?
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबांद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा -मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया जिले के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, गरियाबंद, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा -मरवाही, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
वज्रपात का भी अलर्ट
इन जिलों के विभिन्न हिस्सों में बारिश के साथ मेघ गर्जन होने और आकाशीय बिजली गिरने की घटना हो सकती है। इसको लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। वहीं हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। बारिश का मुख्य केंद्र मध्य छत्तीसगढ़ के दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, रायपुर, बेमेतरा, बालोद, महासमुंद, धमतरी होने की संभावना है।
इस सिनेप्टिक सिस्टम से बारिश
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, एक निम्न दाब का क्षेत्र गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उससे लगे झारखंड के ऊपर स्थित है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है।
मानसूनी ट्रफ भी ऐक्टिव
वहीं मानसूनी ट्रफ माध्य समुद्र तल पर अमृतसर, चंडीगढ़, निजिमाबाद, शाहजहांपुर, कानपुर, डाल्टनगंज, गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित निम्न दाब के केंद्र और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। एक द्रोणिका उत्तर पूर्व अरब सागर से गंगेटिक पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित निम्न दाब के केंद्र तक, दक्षिण गुजरात, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़, ओडिशा होते हुए 4.5 किमी से 7.6 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है।
भारी बारिश के आसार
एक ट्रफ पश्चिम असम से तेलंगाना तक, दक्षिण छत्तीसगढ़ होते हुए 3.1 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके प्रभाव से भारी बारिश होने की संभावना है। बारिश का मुख्य क्षेत्र मध्य छत्तीसगढ़ यानी रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीरधाम, गरियाबंद, धमतरी खैरागढ़-गंडई, मानपुर-मोहला में रहने की संभावना है।
कबीरधाम जिले में दो महिलाओं की मौत
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के रुखमीदादर गांव में आकाशीय बिजली गिरने की घटना हुई है। यहां एक ही परिवार की दो महिलाएं भाजी तोड़ने के लिए बलिनदादर पहाड़ी के नीचे गई हुई थी। इसी दौरान अचानक मौसम बिगड़ गया और तेज बिजली कड़कने लगी। आकाशीय बिजली गिरने से दोनों महिला उसकी चपेट में आ गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया है।