May 2, 2025 4:27 am
ब्रेकिंग
भोपाल में 3 मई से शुरू होगा सहकार भारती राष्ट्रीय प्रकोष्ठ अभ्यास वर्ग महतारी वंदन योजना की 15वीं किश्त के तहत 648 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी छत्तीसगढ़ की केयरएज रैंकिंग में बड़ी छलांग भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु साइकिल संदेश रैली का हुआ आयोजन मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग में लगातार हो रहे हैं नवाचार प्रेमनगर के डॉ. ओमकार साहू "मृदुल" और डॉ. चंद्रा साहू "चर्चित" मानद उपाधि से सम्मानित फरसाबहार में समर कैंप स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तपकरा में आयोजित कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला का किया आकस्मिक निरीक्षण ⏺️ वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार व्यक्ति से मारपीट करने पर एएसआई मनोज भगत को एसएसपी जशपुर ने तत्काल ... ‘अब हमें भी धर्म पूछना पड़ेगा, अपने बच्चों के भविष्य के लिए आदत डाल लीजिये’... पहलगाम हमले का असर, भ...
बिलासपुर संभाग

कुष्ठ रोगियों के सेवार्थ समर्पित महात्मा पद्मश्री बापट जी को जयंती पर श्रद्धांजलि

कात्रेनगर, चांपा में सहकार भारती पदाधिकारियों ने किया नमन

चांपा, 29 अप्रैल।

भारतीय कुष्ठ निवारक संघ कात्रेनगर, चांपा में आज पद्मश्री दामोदर गणेश बापट जी की जयंती के अवसर पर सहकार भारती के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामप्रकाश केशरवानी तथा पैक्स प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक घनश्याम तिवारी ने बापट जी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

 

श्री बापट जी का जन्म 29 अप्रैल 1935 को महाराष्ट्र के अमरावती जिले के ग्राम पथरोट में हुआ था। बाल्यकाल से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़कर उन्होंने जीवन पर्यंत सेवा कार्य को ही ध्येय बना लिया। 1971 में वे चांपा आये और 1977 में भारतीय कुष्ठ निवारक संघ के सचिव पद का दायित्व संभाला। उन्होंने चांपा के सोठी ग्राम स्थित कुष्ठ आश्रम को सेवा कार्य का केंद्र बनाकर हजारों रोगियों को नया जीवन दिया।

 

आश्रम में वर्तमान में लगभग 200 कुष्ठ रोगी निवास करते हैं। चिकित्सा, शिक्षा, पुनर्वास तथा आत्मनिर्भरता के विविध प्रकल्प यहां संचालित हैं। मोमबत्ती निर्माण, कृषि, गोपालन, सिलाई, कंप्यूटर प्रशिक्षण से लेकर बच्चों के लिए विद्यालय और छात्रावास तक की व्यवस्था है।

 

बापट जी को उनके अतुलनीय सेवाभाव के लिए वर्ष 1995 में ‘विवेकानंद सेवा सम्मान’ और 2017 में भारत सरकार द्वारा ‘पद्मश्री’ से सम्मानित किया गया था। 17 अगस्त 2019 को उनका निधन हुआ, जिसके बाद उनकी देह को चिकित्सा छात्रों के अध्ययन हेतु दान कर दिया गया।

 

इस अवसर पर सहकार भारती के पदाधिकारियों ने बापट जी के सेवामूलक जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button