पंजाब
Kamal Kaur Bhabhi के बाद अब पंजाब की इस Influencer लड़की को धमकी, सामने आई Shocking वजह

चंडीगढ़/मोगा: Instagram पर कमल कौर भाभी नाम से मशहूर इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी (30) की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले निहंग अमृतपाल सिंह मेहरों ने अब अमृतसर की दीपिका लूथरा को धमकी दी है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के ज़रिए अमृतपाल सिंह ने दीपिका को चेतावनी दी है कि वह पहले भी अश्लील कंटेंट को लेकर उसे फटकार लगा चुका है और दीपिका उनसे माफ़ी भी मांग चुकी है, लेकिन इसके बावजूद वह लगातार अश्लील वीडियो पोस्ट कर रही है।
दीपिका लूथरा को चेतावनी देते हुए अमृतपाल सिंह मेहरों ने कहा कि अगर वह अब भी नहीं सुधरी तो उसे भी बख्शा नहीं जाएगा। वीडियो में अमृतपाल ने यह भी कहा कि “पार्किंग सिर्फ बठिंडा में नहीं होती और यह ज़रूरी नहीं कि हर बार लाश ही मिले।”