डॉ सोमनाथ यादव पहुँचे सूरजपुर, स्काउट्स एवं गाइड्स की ली समीक्षा बैठक

# वार्षिक कार्ययोजना सहित गतिविधियों की ली जानकारी
सूरजपुर:- भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव जी का कार्यक्रम सूरजपुर जिले में रहा इस दौरान उन्होंने जिला संघ सूरजपुर के सभी जिला पदाधिकारियों व स्काउटर गाइडर की समीक्षा बैठक जिला पंचायत में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सबसे पहले स्काउट प्रार्थना गीत के साथ मुख्य अतिथि राज्य मुख्य आयुक्त व अतिथियों का तिलक व स्कार्फ लगाकर किया गया। तत्पश्चात समीक्षा बैठक की कार्यवाही प्रारंभ हुई। इस कार्यक्रम में सरगुजा संभाग से सहायक राज्य संगठन आयुक्त त्रिभुवन शर्मा, जिला मुख्य आयुक्त सरगुजा तेजिंदर बग्गा जी शामिल रहे।
बता दें कि भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव का सूरजपुर दौरा रहा इसी बीच भारत स्काउट गाइड जिला संघ सूरजपुर द्वारा संचालित प्याऊ घर का उद्घाटन राज्य मुख्य आयुक्त के कर कमलों से हुवा जिसे पूरे गर्मी भर चलाने निर्देशित किया गया। राज्य मुख्य आयुक्त के द्वारा जिले में स्काउटिंग गतिविधियों की बढ़ोत्तरी हो इसके लिए जिला पदाधिकारियों व स्काउटर व गाइडरों की समीक्षा बैठक लेकर वार्षिक कार्ययोजना की जानकारी ली साथ ही सूरजपुर में लंबे से जिलाध्यक्ष व जिला मुख्य आयुक्त पद खाली था इस पद पर शंकर यादव को भारत स्काउट गाइड जिलाध्यक्ष व संदीप अग्रवाल को जिला मुख्य आयुक्त पद पर नियुक्त करने की घोषणा किए जिससे जिले के गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हो सके। इस समीक्षा बैठक में जिला सूरजपुर में हुए पिछले समय के स्काउटिंग गतिविधियों की जानकारी ली गई और आगामी समय के कार्ययोजना के बारे में भी चर्चा कर रणनीति तैयार की गई। आगे डॉ यादव ने अपने उद्बोधन में कहा स्काउटिंग हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण इसीलिए है कि यह अनुशासन का संग्रह है जिससे हमारे अंदर समाज सेवा की भावना विकसित होती है। आगे कहा आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में स्काउटिंग गतिविधियों की बढ़ोतरी होगी। जिले के समस्त स्काउटर गाइडर को मिलकर काम करने कहा। इस सभा कक्ष का संचालन आर. डी. पटेल के द्वारा करते हुए अपने जिले के पिछले गतिविधियों की जानकारी सभा पटल पर रखा साथ ही विद्यालय के वारंट चार्टर की भी जानकारी दी। इस समीक्षा बैठक की जानकारी भारत स्काउट गाइड जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव ने देते हुए बताया कि राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव जी का सूरजपुर प्रथम आगमन था उनके समीक्षा बैठक से जिले के स्काउटर गाइडरों में ऊर्जा का संचार हुवा। इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शंकर यादव, राज्य सहायक आयुक्त व जिला प्रशिक्षण आयुक्त आर. डी. पटेल, जिला सचिव उमेश गुर्जर, डीओसी स्काउट बेलभद्र देवांगन, डीओसी गाइड विनीता भगत, नवनियुक्त जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड मीना रजवाड़े, जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव, ब्लॉक सचिव चित्रकांत जायसवाल, विजेंद्र साहू, अशफाक अली, अशोक दुबे, कुंजलाल यादव, प्रेम सिंधु मिश्रा, अरुणा एक्का, अनामिका भगत, कौशिल्या मलिक, सरिता गोस्वामी जिला काउंसलर सहित जिले के सक्रिय स्काउटर गाइडर शामिल रहे। इस कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जिला सचिव उमेश गुर्जर के द्वारा किया गया।