May 1, 2025 1:00 pm
ब्रेकिंग
फरसाबहार में समर कैंप स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तपकरा में आयोजित कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला का किया आकस्मिक निरीक्षण ⏺️ वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार व्यक्ति से मारपीट करने पर एएसआई मनोज भगत को एसएसपी जशपुर ने तत्काल ... ‘अब हमें भी धर्म पूछना पड़ेगा, अपने बच्चों के भविष्य के लिए आदत डाल लीजिये’... पहलगाम हमले का असर, भ... हॉर्न से घोड़ी बिदकी, बारातियों ने पथराव कर कार सवारों को पीटा, मध्य प्रदेश के मुरैना का वीडियो वायर... गजब का चोर! तड़के स्कूटी से आया और चोरी कर ले गया पांच नमक की बोरी… CCTV में हुआ रिकॉर्ड भारत से पाकिस्तान तक, एक ही परिवार के 3 खिलाड़ी उतरे मैदान पर, एक ही दिन हुआ मैच बिना वर्दी के भी अजय देवगन ने दिखाई ‘हीरोपंती’, जानें कैसी है ये फिल्म टेस्ला ने शुरू कर दी नए CEO की खोज, एलन मस्क का क्या होगा? कब शुरू होगी सेल? तगड़े डिस्काउंट के साथ मिलेंगे शानदार ऑफर्स
सुरगुजा संभाग

अब सूमो वाहन से भी पशु तस्करी करने लगे तस्कर 04 गौ वंशों को पुलिस ने कराया मुक्त* , *तीन आरोपी गिरफ्तार

गौ तस्कर सवारी वाहन में कर रहे थे, गौ वंश की तस्करी

*⏺️ आरोपियों के विरुद्ध थाना कुनकुरी में छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,5,6,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध*

*⏺️ एक अन्य मामले में थाना नारायणपुर पुलिस ने, गौ हत्या कर मांस ले जाने के आरोप में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जाएगा जेल*

*⏺️ मामले में एक आरोपी फरार, जिसकी पुलिस कर रही है पता साजी, शीघ्र की जावेगी गिरफ्तारी*

*➡️ पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गौ मांस काटने में प्रयुक्त लोहे के औजार को किया जप्त*

*⏺️ आरोपियों के विरुद्ध थाना नारायणपुर में छ. ग. कृषक पशु परि. अधि. की धारा 4,5,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध*

 

जशपुर–/ थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29.04.25 को चौकी दोकड़ा पुलिस को मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि एक सफेद कलर की सवारी गाड़ी टाटा सूमो गाड़ी क्रमांक JH08A8766 में कुछ व्यक्ति पीछे सवारी बैठने की सीट को हटाकर उसमें 4 नग गौ वंशों को बेरहमी पूर्वक, ठूंस कर से कांसाबेल से कुनकुरी की ओर मेन रोड, हाईवे से होते हुए जा रहे हैं, जिस पर चौकी दोकड़ा पुलिस के द्वारा सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, तत्काल मुखबिर की सूचना के आधार पर बंदरचूआ के पास नेशनल हाइवे में संदेही वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था, इसी दौरान संदेही टाटा सूमो वाहन क्रमांक JH08A8766 आता दिखाई दिया, जो कि पुलिस को देखकर तेजी से अपने वाहन को कुनकुरी की ओर भगाने लगा, दोकड़ा पुलिस के द्वारा उक्त वाहन का लगातार पीछा किया जा रहा था, साथ ही थाना कुनकुरी पुलिस से संपर्क कर संदेही टाटा सूमो वाहन की घेराबंदी करने का प्रयास किया जा रहा था, कि इसी दौरान आरोपियों के द्वारा दोनों ओर से पुलिस को आता देखकर, ग्राम डुगडुगिया के पास संदेही टाटा सूमो वाहन को रोड में छोड़ कर, भाग गए, पुलिस के द्वारा जब उक्त संदेही टाटा सूमो गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें, पीछे की सवारी सीट को हटाकर,04 नग गौ वंशों को ठूंस ठूंस कर भरा पाया गया है, पुलिस के द्वारा सभी 04 नग गौ वंशों को पशु चिकित्सक से उपचार कराकर सकुशल बरामद कर लिया गया है तथा तस्करी में प्रयुक्त टाटा सूमो वाहन क्रमांक JH08A8766 को भी जप्त कर लिया गया है।

➡️ मामले में पुलिस के द्वारा थाना कुनकुरी में फरार आरोपियों के विरुद्ध छ. ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,5,6,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है, फरार आरोपियों की पता साजी जारी है, जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

➡️ इसी प्रकार थाना नारायणपुर क्षेत्रांतर्गत पुलिस ने गौ हत्या कर मांस ले जाने के आरोप पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29.04.25 को प्रार्थी राजेश्वर राम उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम टुकु पानी थाना नारायणपुर जिला जशपुर (छत्तीसगढ़) ने थाना नारायणपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.04.25 को वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ ,किसी काम हेतु दूसरे गांव गया था, वह अपने घर में एक गाय व दो बछड़ा पाल रखा है। दूसरे दिन दिनांक 29.04.25 को जब वह वापस घर आया तो पाया कि उसकी गाय घर में नहीं है ,जिस पर वह अपने एक साथी के साथ गाय को ढूंढने , जंगल की ओर गया, जहां पाया कि एक जगह पर खून के धब्बे पड़े हैं, अगल-बगल तलाश करने पर वहां गाय की चमड़ी व सिर मिला ,साथ ही बगल में मटन काटने का लकड़ी का गोल टुकड़ा भी मिला, आस पास, गांव वालों से उसे पता चला कि उसके गांव के ही अरविंद लकड़ा को गाय के साथ देखा गया था,उसे संदेह है कि ग्राम टुकु पानी निवासी अरविंद लकड़ा के द्वारा ही उसकी गाय की हत्या कर दी गई है।

➡️त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना नारायणपुर पुलिस ने छ ग कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,5,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।

➡️विवेचना दौरान पुलिस के द्वारा संदेही आरोपी अरविंद लकड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसके द्वारा अपने तीन साथियों, क्रमशः अंकित पन्ना, निवासी गिनाबहार, थाना कुनकुरी, अरविंद एक्का, निवासी गिनाबहार, थाना कुनकुरी व राकेश उर्फ दिल्ली, निवासी कुनकुरी, के साथ मिलकर , प्रार्थी राजेश्वर राम की गौवंश की हत्या कर मांस काटकर ले जाया गया है। पुलिस के द्वारा आरोपी अरविंद लकड़ा के दो साथियों आरोपी क्रमशः अंकित पन्ना व अरविंद एक्का को गिरफ्तार कर लिया गया है, मामले एक आरोपी राकेश उर्फ दिल्ली ,फरार है जिसकी पुलिस के द्वारा पतासाजी की जा रही है।

➡️ पुलिस के द्वारा आरोपियों के कब्जे से गौहत्या कर मांस काटने में प्रयुक्त लोहे के औजार को जप्त कर लिया गया है।

➡️मामले में आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

*➡️ मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी है, जब से ट्रक व पिकअप गाड़ी पकड़ाने लगी है, पशु तस्कर सूमो व स्कॉर्पियो गाड़ी का उपयोग कर रहे हैं। परंतु पुलिस के सक्रिय मुखबिरी तंत्र के कारण आरोपी पकड़े जा रहे हैं। आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button