May 2, 2025 2:52 am
ब्रेकिंग
भोपाल में 3 मई से शुरू होगा सहकार भारती राष्ट्रीय प्रकोष्ठ अभ्यास वर्ग महतारी वंदन योजना की 15वीं किश्त के तहत 648 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी छत्तीसगढ़ की केयरएज रैंकिंग में बड़ी छलांग भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु साइकिल संदेश रैली का हुआ आयोजन मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग में लगातार हो रहे हैं नवाचार प्रेमनगर के डॉ. ओमकार साहू "मृदुल" और डॉ. चंद्रा साहू "चर्चित" मानद उपाधि से सम्मानित फरसाबहार में समर कैंप स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तपकरा में आयोजित कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला का किया आकस्मिक निरीक्षण ⏺️ वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार व्यक्ति से मारपीट करने पर एएसआई मनोज भगत को एसएसपी जशपुर ने तत्काल ... ‘अब हमें भी धर्म पूछना पड़ेगा, अपने बच्चों के भविष्य के लिए आदत डाल लीजिये’... पहलगाम हमले का असर, भ...
हिमाचल प्रदेश

जो दर्द आपको था, वही हमें भी है… पहलगाम हमले के पीड़ित परिवार से कैसी रही राहुल गांधी की बातचीत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले के शिकार शुभम द्विवेदी के परिवार से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कानपुर में मुलाकात कर अपनी संवेदना जाहिर की. शुभम के पिता ने रोते हुए पहलगाम हमले की आपबीती बताई. उन्होंने कहा कि बहू बगल में थी उसका शरीर पूरी तरह से खून से लाल हो गया. देश की प्रतिभाओं का खून बह रहा है.

राहुल गांधी से शुभम के पिता ने कहा कि पूरा देश चाहता है कि इस घटना में शामिल होने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि आपलोग तो हमारे दुख को सबसे ज्यादा समझ सकते हो क्योंकि आपने अपनी दादी और पिता की शहाद को देखा है. उन्होंने कहा कि हमारे दर्द को आपसे ज्यादा कौन समझेगा.

तुम मारोगे, तो हम भी अमर करेंगे

शुभम द्विवेदी के पिता ने कहा कि मेरा बेटा चला गया, लेकिन अब किसी और का बेटा न जाए. शुभम की पत्नी ने कहा कि हम शहीद का दर्जा इसलिए मांग रहे हैं हम आतंकवादियों को ये संदेश देना चाहते हैं कि तुम मारोगे, तो हम भी अमर करेंगे. उन्होंने बताया कि आतंकवादी नॉर्मल कपड़ों में थे और हिंदू होने को लेकर सवाल पूछा. आतंकवादियों ने पहली गोली शुभम को मारी है.

 गोलीबारी की ये घटना 40-45 मिनट तक चली. राहुल गांधी ने शुभम के परिवारवालों आश्वासन देते हुए कहा कि मैं पीएम मोदी को पत्र लिखूंगा कि शुभम को शहीद का दर्जा दिया जाए. उन्होंने कहा कि और हम आपकी किस तरह से मदद कर सकते हैं. तब शुभम के पिता ने कहा कि हम पूरी तरह से आतंकियों का सफाया चाहते हैं. उन्होंने प्रियंका गांधी की भी शुभम के परिवारवालों से बात कराई.

पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना चाहिए

राहुल गांधी ने कहा कि सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि पहलगाम में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिजनों से आज मुलाक़ात कर उन्हें सांत्वना दी. इस दुःखद घड़ी में पूरा देश शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ा है. आतंकियों के ख़िलाफ़ सख्त और ठोस कार्रवाई होनी चाहिए और पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना चाहिए. इसी उद्देश्य से संयुक्त विपक्ष ने सरकार को पूरा समर्थन दिया है और संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button