छतरपुर के बागेश्वर धाम में टेंट गिरने से 1 की मौत, कई घायल… धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन मनाने जुटे हैं हजारों भक्त

छतरपुर। मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बागेश्वर धाम सरकार में गुरुवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आरती के दौरान अचानक एक टेंट गिर पड़ा। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोग घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में आरती में शामिल हो रहे थे। उसी दौरान, तेज हवा या निर्माण में खामी के चलते एक भारी टेंट अचानक गिर पड़ा। कुछ लोग टेंट के नीचे दब गए और वहां अफरा-तफरी मच गई।
इस दौरान टेंट को खड़ा करने के लिए लगाए गए एक लोहे के रोड में एक श्रद्धालु की सिर पर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य घायलों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन और धाम प्रबंधन समिति ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर पुलिस और एंबुलेंस की टीमें पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित किया।