August 11, 2025 8:31 pm
ब्रेकिंग
छाता-रेनकोट तैयार रखें, चित्रकोट जलप्रपात उफान पर, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिन होगी ताबड़तोड़ बारिश प्रार्थना सभा की आड़ में 10 वर्षों से चल रहा मतांतरण, महिला समेत दो पर FIR ठगों के निशाने पर बुजुर्ग : CBI-ED का भय दिखाकर बनाया ‘डिजिटल अरेस्ट’ का शिकार, जानिए स्कैम से बचने ... रायपुर में दो बड़ी वारदात : पिज्जा डिलीवरी बॉय की बेरहमी से हत्या, अज्ञात शव मिलने से में मचा हड़कंप केंद्रीय निर्वाचन आयोग की बड़ी कार्रवाई, छत्तीसगढ़ में 9 राजनीतिक पार्टियों के रजिस्ट्रेशन कैंसिल CG के स्कूल में हुईं रहस्यमयी घटनाएं! एक हफ्ते से छात्राएं हो रही बेहोश, डॉक्टरों ने बताई वजह 'ट्रैफिक मैन' महेश मिश्रा को स्वतंत्रता दिवस पर मिलेगा राष्ट्रपति पदक, 18 वर्षों से फैला रहे जागरूकत... कितने सुरक्षित हैं स्कूल : खुले आसमान के नीचे, बारिश में पढ़ाई...छात्रों ने अपने भविष्य की लगाई गुहा... शराब खरीदने के दौरान विवाद, चाकू और बीयर की बोतल से हमला कर किया तीन को घायल कार रुकवाई और जबरन अंदर घुसे... दिनदहाड़े हथियारों के बल पर कारोबारी से 15 लाख की लूट
पंजाब

बिजनेस करने वाले दें ध्यान, लुधियाना की एक फर्म को ऐसे लगाया गया करोड़ों का चूना

लुधियाना : दिल्ली और हरियाणा के ठगों ने लुधियाना की एक फर्म को एप्पल-आईफोन और एक्सैसरीज की आपूर्ति से जुड़ी वस्तुएं भेजकर उसके बदले में दिए बिलों पर जी.एस.टी. के बंद और सस्पैंड हो चुके नंबरों का इस्तेमाल कर 2.77 करोड़ का चूना लगाया है। जब फर्म ने रिफंड की मांग की तो उलटा उसे धमकाया जाने लगा इसलिए उसने पुलिस को इसकी शिकायत दी जिसके बाद थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस ने अंकुर गर्ग की शिकायत पर न्यू दिल्ली की फर्म एस.के. इंटरप्राइजेज के मालिक कमल अहमद, ग्लोबल ट्रेडर्स के अजहर हैदर और हरियाणा के जी.एम.जी. ट्रेडलिंक के डायरैक्टर्स रजत मदान एवं शीतल मदान के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज की है।

पुलिस को अंकुर गर्ग ने बताया कि उसकी हैम्पटन स्काई रियल्टी लिमिटेड के नाम से चंडीगढ़ रोड़ फोकल प्वाइंट में फर्म है। गर्ग ने कहा कि उनकी कंपनी इलैक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री और खरीद का काम करती है। आरोपियों ने खुद को प्रतिष्ठित व्यापारी बताते हुए उनकी फर्म से संपर्क किया और एप्पल आईफोन और एक्सैसरीज की 43 खेप की आपूर्ति की। धोखाधड़ी तब सामने आई जब गर्ग की फर्म ने जी.एस.टी. रिफंड के लिए आवेदन किया और वाणिज्य कर विभाग द्वारा सूचित किया गया कि लेन-देन में इस्तेमाल किए गए जी.एस.टी. नंबर रद्द और निलंबित कर दिए गए हैं, इसलिए फर्म इनपुट टैक्स क्रैडिट में 2.77 करोड़ रुपए का दावा करने में असमर्थ थी।

जब गर्ग ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए आरोपियों से संपर्क किया तो उलटा आरोपियों ने धमकाना शुरू कर दिया इसलिए उसने हारकर पुलिस कमिश्नर को इसकी शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने इसकी जांच करवाई और अब आरोपियों पर कार्रवाई की गई। उधर, पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए जल्द टीमें बनाकर भेजी जाएगी।

Related Articles

Back to top button