July 6, 2025 6:50 pm
ब्रेकिंग
फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर लिया सरकारी लाभ, CM धामी का सख्त एक्शन, 2 एफआईआर दर्ज इंडिया जान चुका है… कपिल शर्मा के शो में युजवेंद्र चहल ने RJ महवश संग कंफर्म किया रिश्ता! देवशयनी एकादशी के दिन जरूर पढ़ें यह व्रत कथा, हर इच्छा हो जाएगी पूरी! इंग्लैंड को बचा लेगी बारिश या टीम इंडिया रचेगी इतिहास? जानें बर्मिंघम के मौसम का मिजाज WhatsApp से मेट्रो टिकट बुक करने का क्या है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस अब सेब की कीमत तय करेंगे अंतरराष्ट्रीय रिश्ते! कश्मीरी और हिमाचली सेब होंगे महंगे अमेरिका के टेक्सास में बाढ़ का कहर, 51 की गई जान, कई गायब, क्या ट्रंप के एक फैसले से बढ़ी आफत? उम्र बढ़ने के साथ चेहरे की स्किन हो रही है ढीली, इन टिप्स से दिखेंगी यंग UP के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-बिहार सहित इन राज्यों में भी बरसेंगे बदरा, पहाड़ों का क्या... फार्म हाउस में चली रही थी पूल पार्टी, स्वीमिंग पूल में कूदा, 10 सेकंड बाद पानी के ऊपर आई युवक की लाश...
खेल

भारत से पाकिस्तान तक, एक ही परिवार के 3 खिलाड़ी उतरे मैदान पर, एक ही दिन हुआ मैच

क्रिकेट की बिसात पर 30 अप्रैल का दिन करन परिवार के लिए यादगार बन गया. इस दिन उस परिवार के 3 खिलाड़ी मैदान पर मुकाबला खेलने उतरे. भारत से लेकर पाकिस्तान तक सारे क्रिकेट फैंस करन परिवार से जुड़े उस ऐतिहासिक पल का गवाह बने. वो तीनों खिलाड़ी रिश्ते में भाई लगते हैं, जिनके नाम- सैम करन, बेन करन और टॉम करन- हैं. इनमें से सैम ने 30 अप्रैल को भारत के चेन्नई में मुकाबला खेला. बेन ने पाकिस्तान के लाहौर में अपना दम दिखाया और टॉम ने बांग्लादेश के चट्टोग्राम में अपना जलवा बिखेरा.

सैम करन- चेन्नई- 30 अप्रैल- IPL मैच

अब सवाल है कि करन परिवार के तीनों भाई एक ही दिन तीन अलग-अलग देशों के शहरों में खेलते तो दिखे, मगर उनका प्रदर्शन कैसा रहा? तो आइए एक नजर डालते हैं उनके मुकाबलों पर. शुरुआत तीनों में सबसे छोटे सैम करन से ही करते हैं, जिन्होंने 30 अप्रैल की शाम चेन्नई में अपना मैच खेला.

पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच में सैम करन CSK के लिए उसके टॉर स्कोरर रहे. उन्होंने 187.23 की स्ट्राइक रेट से 47 गेंदों पर 88 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. सैम करन की इस पारी के बावजूद हालांकि उनकी टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला गंवाना पड़ा.

टॉम करन- लाहौर- 30 अप्रैल- PSL मैच

अब बात करते हैं तीनों भाइयों में सबसे बड़े टॉम करन की, जिन्होंने 30 अप्रैल को लगभग उसी वक्त पर लाहौर में PSL का मैच खेला, जिस समय इधर भारत के चेन्नई में सैम करन खेल रहे थे. टॉम करन PSL में लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा हैं, जिसका 30 अप्रैल को इस्लामाबाद यूनाइटेड से मैच हुआ. उस मुकाबले में टॉम करन ने बल्ले से कुछ नहीं किया मगर गेंद से 3 ओवर नें 24 रन देने के बाद वो इमाद वसीम का एक विकेट लेने में कामयाब रहे. टॉम करन की टीम लाहौर कलंदर्स ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मुकाबला 88 रन से जीता.

बेन करन- चट्टोग्राम- 30 अप्रैल- टेस्ट मैच

जब बड़े और सबसे छोटे वाले भाई भारत और पाकिस्तान में T20 मैच खेल रहे थे, उसी दिन मंझले भइया बेन करन भी बांग्लादेश में टेस्ट मैच खेल रहे थे. इंग्लैंड के बेन करन जिम्बाब्वे की टीम से क्रिकेट खेलते हैं. जिम्बाब्वे की टीम इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. 30 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट खत्म हुआ, जिसमें बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को पारी और 106 रन के बड़े अंतर से हरा दिया. इस टेस्ट की पहली पारी में 21 रन बना वाले बेन करन ने 30 अप्रैल को खेली अपनी दूसरी इनिंग में 46 रन जड़े.

Related Articles

Back to top button