फरसाबहार में समर कैंप स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तपकरा में आयोजित

जशपुर
समर कैम्प का उदघाटन सम्मानीय वरिष्ठ जन जनप्रतिनिधि माननीय *भरत साय (पूर्व संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ) मंडल अध्यक्ष *दिलीप साहू जिला पंचायत सदस्य ,श्रीमती दुलारी सिंह* ,पूर्व मंडल अध्यक्ष कपिलेश्वर सिंह ,संतोष जायसवाल , पूर्व जनपद पंचायत सदस्य अवध पाठक एवं राजेश फंटा चौधरी की उपस्थिति एवं अनुविभागीय अधिकारी फरसाबहार अमित श्रीवास्तव के गरिमामयी उपस्थिति में किया गया । उक्त कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक,शिक्षकों एवं पालकों को भी आमंत्रित किया गया ।
इस समर कैम्प में जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित समस्त गतिविधियां बच्चों से कराई जाएगी । इस संबंध में जानकारी देते हुए विकासखंड शिक्षा अधिकारी दुर्गेश देवांगन ने बताया कि विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञों की ड्यूटी लगा दी गई है और निर्धारित समय पर गतिविधियां सम्पादित कराई जाएगी । विकासखंड के बच्चों में समर कैम्प को लेकर काफ़ी उत्साह देखा हा रहा है ।