July 8, 2025 5:49 pm
ब्रेकिंग
बागेश्वर धाम के पास दीवार ढही: एक महिला की मौत, 11 घायल; अस्पताल पर उठे सवाल मां ने ढाई महीने के बच्चे को गला दबाकर मारा, कहा- बीमारी से हुई मौत, सजा दिलाने के लिए पिता ने 2 साल... मराठी VS हिंदी की बहस गरमाई… मराठी टीचर्स सैलरी के लिए कर रहे प्रोटेस्ट, दूसरी तरफ MNS कार्यकर्ताओं ... दिल्ली: मजनू का टीला में डबल मर्डर, युवती और 6 महीने की मासूम को चाकू से गोदकर मार डाला अहमदाबाद विमान हादसे में जांच तेज, AAIB ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट, जानें अब तक क्या सच आया सामने डीजीसीए की लापरवाही, एयरपोर्ट मोनोपॉली और किराया… सिविल एविएशन पर पीएसी की बैठक में इन मुद्दों पर वि... महाराष्ट्र: भिवंडी में MNS कार्यकर्ता ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने बचाई जान ADM साहब हो गए सस्पेंड, ट्रांसफर के बाद भी नहीं छोड़ा पद; CM योगी के आदेश पर एक्शन हापुड़ में मंत्री गुलाबो देवी के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं, गंभीर रूप से घायल Amazon से खरीददारी, PayPal से पेमेंट…भारत को दहलाने के लिए आतंकियों ने कैसे किया इनका इस्तेमाल?
सरगुजा संभाग

भोपाल में 3 मई से शुरू होगा सहकार भारती राष्ट्रीय प्रकोष्ठ अभ्यास वर्ग

छत्तीसगढ़ में सहकारिता को लेकर खुशी की लहर

रायपुर, — सहकार भारती के राष्ट्रीय प्रकोष्ठ का अभ्यास वर्ग 3 और 4 मई को भोपाल स्थित वाल्मी (Water and Land Management Institute) में आयोजित होगा। देशभर से सहकारी प्रकोष्ठों के प्रतिनिधि इस आयोजन में भाग लेंगे, जिसमें सहकारिता की संगठनात्मक, कानूनी और क्रियान्वयनात्मक दिशा पर चर्चा की जाएगी।

छत्तीसगढ़ से घनश्याम तिवारी (प्रदेश संयोजक, पैक्स प्रकोष्ठ), रामप्रकाश केशरवानी (एफपीओ प्रकोष्ठ प्रमुख) और नरेश मल्लाह (प्रदेश संयोजक, मछुआ प्रकोष्ठ) इस अभ्यास वर्ग में भाग लेने भोपाल जा रहे हैं। इन तीनों कार्यकर्ताओं की भागीदारी ने छत्तीसगढ़ के सहकारी जगत में उत्साह और ऊर्जा का वातावरण बना दिया है।

अभ्यास वर्ग में प्रकोष्ठों की संगठनात्मक रचना, सहकारी संस्थाओं की वर्तमान स्थिति, राज्यवार सहकारिता कानून और संस्थाओं के पंजीयन से जुड़ी जमीनी चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा होगी। साथ ही विभिन्न राज्यों की सफल सहकारी कहानियों को डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से साझा किया जाएगा।

कार्यक्रम में फेडरेशन में भागीदारी, कार्यकर्ता प्रवास, आगामी अधिवेशन और छह माह की कार्ययोजना जैसी रणनीतिक पहलुओं पर भी विमर्श किया जाएगा। प्रकोष्ठों द्वारा प्रस्तुत मांग पत्रों और आर्थिक स्वावलंबन की योजनाओं को भी दिशा देने का प्रयास होगा।

छत्तीसगढ़ के सहकारी संगठनों में इस अभ्यास वर्ग को लेकर विशेष उत्साह है। मछुआ समुदाय, कृषक समूह और ग्रामीण संस्थाओं के साथ प्रकोष्ठों की सक्रिय भागीदारी से राज्य के सहकार आंदोलन को नई मजबूती मिल रही है।

यह अभ्यास वर्ग न केवल अनुभवों का आदान-प्रदान होगा, बल्कि देशभर के सहकारी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन का स्रोत भी बनेगा। छत्तीसगढ़ की सक्रिय भागीदारी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण संकेत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button