August 5, 2025 7:49 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
टेक्नोलॉजी

WhatsApp पर कैसे मिलता है ब्लू टिक? केवल इन लोगों को मिलती है सुविधा

क्या आपको पता है कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर भी ब्लू टिक मिलता है? ब्लू टिक इस बात को दर्शाता है कि प्लेटफॉर्म ने उस व्यक्ति के अकाउंट को वेरिफाई किया है, आज हम आपको इस बात की जानकारी देंगे कि व्हाट्सऐप पर ब्लू टिक किसे मिलता है और कैसे मिलता है? फेसबुक, X और इंस्टाग्राम जैसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स पर तो आपने देखा होगा कि लोगों ने ब्लू टिक लिया हुआ है लेकिन बाकी प्लेटफॉर्म्स की तुलना व्हाट्सऐप पर ब्लू टिक की शर्तें थोड़ी अलग है.

कौन ले सकता है ब्लू टिक?

ब्लू टिक लेने का तरीका जानने से भी ज्यादा जरूरी है, ये जानना कि ब्लू टिक आखिर मिलता किसे है? व्हाट्सऐप की ओर से केवल बिजनेस अकाउंट वालों को ही ब्लू टिक की सुविधा दी जाती है. वेरिफाइड बैज का मतलब ये है कि व्हाट्सएप पर गतिविधि और दिए गए दस्तावेजों के आधार पर अकाउंट को वेरिफाई किया गया है. मेटा वेरिफाइड एक पेड मंथली सब्सक्रिप्शन है जो वेरिफाइड बैज, अकाउंट सपोर्ट, अकाउंट प्रोटेक्शन जैसी बहुत सी सुविधाओं के साथ आता है.

वेरिफाइड बैज कहां दिखता है?

  • कॉल्स टैब
  • बिजनेस प्रोफाइल
  • कॉन्टेक्स्ट कार्ड
  • चैट्स
  • वेरिफाइड बिजनेस से आने वाली इनकमिंग कॉल्स के दौरान

WhatsApp Blue Tick के लिए अप्लाई करने का तरीका

  • सबसे पहले व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप को ओपन करें.
  • एंड्रॉयड यूजर्स तीन डॉट्स पर क्लिक करें जो राइट साइड में नजर आ रहे हैं, इसके बाद सेटिंग्स पर टैप करें. वहीं, iOS यूजर्स को सेटिंग्स टैब स्क्रीन में नीचे की ओर राइट साइड में दिख जाएगा.
  • इसके बाद टूल्स में जाएं और Meta Verified पर क्लिक करें.
  • मेटा वेरिफाइड ऑप्शन को चुनने के बाद सब्सक्रिप्शन पैकेज चुने और फिर पेमेंट करें.

ब्लू टिक के लिए कितने पैसे देने होंगे?

किसे मिलेगा, कैसे मिलेगा, कहां दिखेगा, इन तीनों ही सवालों के जवाब जानने के बाद जिस सवाल का जवाब आपको पता होना चाहिए वो है कि आखिर ब्लू टिक के लिए आपको कितने पैसे चुकाने होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लू टिक के लिए 639 रुपए से 18900 रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि ब्लू टिक के लिए अलग-अलग पैकेज उपलब्ध हैं.

Related Articles

Back to top button