August 5, 2025 2:34 pm
ब्रेकिंग
हरि जायसवाल तीसरी बार बने छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के जशपुर जिला अध्यक्ष किसी पर लगा दाग तो कोई गया सलाखों के पीछे, वो राजनेता जो ‘बदनाम’ होने के बाद निकले पाक साफ गोंडा में चलती एंबुलेंस से सड़क पर फेंका शव, Video वायरल… पुलिस ने बताई पूरी सच्चाई मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की संवेदनशील पहल से संभव हुआ अंतिम दर्शन, मुंबई से गृह ग्राम हाथीबेड पहुंच... राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल
मध्यप्रदेश

नीमच कृषि मंडी में सो रहे किसान को लोडिंग टेंपो ने कुचला, मंदसौर से आया था उपज बेचने

नीमच: नीमच कृषि उपज मंडी में मंगलवार सुबह एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। किसान मंदसौर से अश्वगंधा की उपज लेकर आया था और मंडी परिसर में ही उपज के नजदीक सो रहा था, टेंपो चालक ने लापरवाही पूर्वक उसे कुचल दिया। घटना के बाद चालक फरार हो गया था, बाद में पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

औषधि कृषि उपज मंडी में मंदसौर जिले के बनी गांव निवासी 52 वर्षीय मोहनलाल पिता शोभाराम सोमवार को अश्वगंधा की उपज लेकर मंडी आए थे। देर रात होने के कारण वह मंडी प्रांगण में तिरपाल बिछाकर पर सो गए। सुबह करीब 6 बजे राजस्थान के झालावाड़ से आए एक लोडिंग टेंपो चालक ने वाहन को पीछे लेते समय सो रहे मोहनलाल को कुचल दिया। घटना के बाद टेंपो चालक मौके से फरार हो गया। लोगों ने मोहनलाल को घायल अवस्था में देखा और एंबुलेंस को सूचना दी। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने जब्त किया लोडिंग टेंपो

इस घटना से किसानों में आक्रोश देखा गया। लोडिंग टेंपो चालक आए दिन लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते है और दुर्घटनाएं हो रही है। मंगलवार सुबह एक किसान की दर्दनाक मौत होने से किसानों में आक्रोश नजर आया। पुलिस ने लोडिंग टेंपो क्रमांक RJ 14 GH 9863 को जब्त कर लिया है। चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मंडी सचिव उमेश बसेड़िया और निरीक्षक समीर दास ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की। नीमच कैंट थाने में शिकायत दर्ज करा दी गई है।

Related Articles

Back to top button