August 5, 2025 9:16 am
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
मध्यप्रदेश

छतरपुर में स्कूल से लौटकर आम तोड़ने गए तीन भाई – बहन खेत में बने तालाब में डूबे, हुई मौत

छतरपुर।  मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के प्रकाश बम्हौरी थाना क्षेत्र के हटवा गांव में एक ऐसा हादसा हुआ है, जिसकी खबर लगने के बाद हर व्यक्ति दुखी हो गया। दरअसल हटवा गांव के रहने वाले तीन सगे भाई-बहनों की गांव में मौजूद एक तालाबनुमा खेत में डूबने से मौत हो गई, जिसके बाद गांव सहित पूरा क्षेत्र शोकाकुल हो गया। तीनों बच्चे स्कूल से लौटने के बाद उक्त खेत के किनारे लगे आम के पेड़ से आम तोडऩे गए थे, जहां उनके साथ हादसा हो गया।

बच्चों के पिता प्रतिपाल सिंह ने बताया कि उनके तीन बच्चे लक्ष्मी उम्र 10 वर्ष, तनु उम्र 8 वर्ष और लोकेंद्र उम्र 4 वर्ष स्कूल से लौटने के बाद खेलने गए थे। काफी देर तक जब वे वापिस नही लौटे, तो परिजनों ने तलाश शुरू की। तलाश के दौरान तीनों बच्चों के शव तालाबनुमा खेत में उतराते हुए दिखाई दिए, जिसके बाद चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को बाहर निकलवाया। बच्चों को बारीगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

लगाये जा रहे कयास…

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि तीनों बच्चे खेत के किनारे लगे आम के पेड़ के पास खेल रहे होंगे और जमीन गीली होने के कारण फिसलकर तालाब में गिर गए होंगे, जहां डूबने से उनकी मौत हो गई। तीनों बच्चों की एक साथ मौत होने के कारण प्रतिपाल के परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। बहरहाल पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए लवकुशनगर भेजा और मामले की जांच शुरु कर दी है।

BMO बोले…

लवकुशनगर बीएमओ एसएस चौहान ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। वहीं एसडीओपी नवीन दुबे ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। परिजनों के बयान और पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मृतकों के परिजनों को एसडीएम ने स्वीकृत की 4-4 लाख रुपए सहायता राशि…

एसडीएम गौरिहार बलबीर रमन ने प्रकाश बमोरी थाना अंतर्गत हटवा गांव में निवासरत प्रतिपाल सिंह के तीन बच्चों जिनमें 2 पुत्री शांतिसिंह ठाकुर, लक्ष्मीसिंह ठाकुर एवं 1 पुत्र लोकेन्द्र सिंह ठाकुर के खेत में बने पोखरनुमा गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। जिसके लिए जुझारनगर नायब तहसीलदार के प्रतिवेदन पर एसडीएम गौरिहार ने संबंधित मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है।

Related Articles

Back to top button