August 4, 2025 10:47 pm
ब्रेकिंग
राज्य और पेंशनरों के हित में धारा 49 को विलोपित होना जरूरी - नीलकंठ टेकाम दिल्ली: 350 किस्म के आमों की प्रदर्शनी में दिखी भारत की झांकी…एलजी वीके सक्सेना ने किया उद्घाटन भूतेश्वर नाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं का बोलेरो वाहन पलटा, दो की मौत, तीन गंभीर घायल बाल संप्रेषण गृह में किशोर आरोपित का फिल्मी गाना देखते वीडियो वायरल, सुरक्षा पर सवाल उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी जोरदार बारिश, बिजली गिरने के भी आसार... IMD की चेतावनी दो दिन से पानी की किल्लत से जूझ रहे 10 हजार से अधिक लोग, टंकी की सप्लाई ठप होने से हाल बेहाल राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण, जानें क्यों है खास छत्तीसगढ़ में मनमाना किराया वसूली पर लगेगा शिकंजा, नियम न मानने पर टूरिस्ट बसों का परमिट होगा कैंसल पुलिस की बड़ी कामयाबी, 151 लापता बच्चों की तलाश कर पहुंचाया घर बिलासपुर में 21,992 राशन कार्ड संदिग्ध, खाद्य विभाग ने शुरू की जांच
मध्यप्रदेश

पत्नी छोड़कर गई तो पोते ने दादा को उतार दिया मौत के घाट, जानिए क्या है पूरा मामला

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले के टिकरी गांव में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पोते ने अपने 70 वर्षीय दादा को मौत के घाट उतार दिया। मृतक का नाम भागीरथी साकेत है, जिन्हें उनके ही पोते शिवम साकेत (24 वर्ष) ने डंडों और पत्थरों से बेरहमी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जड़ है शिवम की पत्नी का बीती रात अज्ञात व्यक्ति के साथ भाग जाना। इस घटना से नाराज शिवम ने मड़वास थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

जैसे ही वह घर लौटा, उसके दादा भागीरथी साकेत ने उसे फटकार लगाई। उन्होंने कहा, “तुम्हारी गाली-गलौज और गलत व्यवहार की वजह से ही तुम्हारी पत्नी तुम्हें छोड़ गई।” यह बात शिवम को नागवार गुजरी और आवेश में आकर उसने पास पड़े डंडे और पत्थर से अपने ही दादा पर हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से भागीरथी साकेत ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पोते शिवम को गिरफ्तार कर लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सीधी एसपी डॉक्टर रविंद्र वर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच की जा रही है। इस हृदय विदारक घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि गुस्से और आक्रोश में रिश्तों की डोर कैसे पल भर में टूट जाती है। गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग स्तब्ध हैं कि एक पोता अपने ही बुजुर्ग दादा का हत्यारा बन गया।

Related Articles

Back to top button